विंडीज दौरे के लिए टीम में चुना गया यह श्रीलंकाई तेज गेंदबाज पाया गया कोविड-19 पॉजिटिव

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि विंडीज दौरे के लिए चयन टीम के हुए पीसीआर टेस्ट में लाहिरु कुमार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. बहरहाल, श्रीलंका क्रिकेट के सामान्य कार्यक्रम जारी रहेंगे और हमारा प्रोटोकॉल भी जारी रहेगा. 

विंडीज दौरे के लिए टीम में चुना गया यह श्रीलंकाई तेज गेंदबाज पाया गया कोविड-19 पॉजिटिव

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा

कोलंबो:

विंडीज दौरे के लिए श्रीलंका वनडे टीम में चुने तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा (Lahiru Kumara) को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.  लाहिरु कुमार को  विंडीज के एक महीने के लंबे दौरे पर जाना था. रविवार को जब उनका पीसीआर टेस्ट किया गया है, तो इसमें इस गेंदबाज कोविड-19 पॉजेटिव पाया गया. श्रीलंका टीम को मंगलवार को विंडीज दौरे के लिए रवाना होना है, जहां टीम तीन टी20, इतने ही वनडे मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 21 मार्च, तो दूसरा टेस्ट मैच 29 मार्च से खेला जाएगा.

चोपड़ा ने टी20 टीम में न चुने जाने के बाद इस बल्लेबाज के करियर पर उठाया सवाल

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि विंडीज दौरे के लिए चयन टीम के हुए पीसीआर टेस्ट में लाहिरु कुमार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. बहरहाल, श्रीलंका क्रिकेट के सामान्य कार्यक्रम जारी रहेंगे और हमारा प्रोटोकॉल भी जारी रहेगा. 


एरॉन फिंच ने स्वीकारा, आईपीएल नीलामी में न बिकना अप्रत्याशित नहीं था, लेकिन...

पिछले हफ्ते ही क्रिकेट श्रीलंका ने पूर्व दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास को विंडीज दौरे के लिए टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था. बयान में कहा गया है कि वास फिलहाल एसएलसी के हाई  परफॉरमेंस सेंट पर तेज गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं. अपने शानदार करियर में चामिंडा वास ने 111 टेस्ट मैचों में 355 विकेट लिए, तो वहीं उनके नाम पर 322 मैचों में 400 विकेट हैं और सर्वकालिक महान गेंदबाजों में उनका शुमार हाता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था. ​