मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

दोस्तों तो कैसा लगा आपको आज का मुकाबला जहाँ मुंबई ने हैदराबाद को 13 रनों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में 2 अहम अंक हासिल कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही, अब आपसे होगी कल मुलाकात इस लीग के पहले डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ दोपहर 3.30 बजे बैंगलोर के सामने होगी कोलकाता की टीम तो शाम 7.30 बजे दिल्ली के सामने होगी पंजाब| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार कीरोन पोलार्ड को दिया गया जिसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि काफी खुश हूँ कि टीम की जीत में योगदान दे सका| आगे ये भी बताया कि हार्दिक और मुझमें कौन पहले जाएगा ये मैच की पारिस्थि को देखते हुए सेट किया जाता है| आगे कहा कि ये आपको तय करना होता है कि आपके लिए सही गेंद कौन सी है जिसपर आप अपना शॉट्स लगा सके| अपनी गेंदबाजी पर कहा कि हाँ मैंने अपना काम पूरी तरह से किया लेकिन अंत में बुम्राह और बोल्ट हमारे ऐसे हथियार हैं जो मुकाबले को हमारी तरफ कभी भी मोड़ देते हैं| जाते-जाते ये भी कहा कि मैं उस गेंद का इंतज़ार कर रहा जिसे मैंने मैदान के बाहर मारा था ताकि उसपर अपना ऑटोग्राफ़ दे सकूं|


मैच जीतने के बाद बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि जी हाँ ये एक शानदार प्रदर्शन रहा हमारे गेंदबाजों का जिसके कारण हम मैच को जीतने में कामयाब हो सके| ऐसी पिच पर जहाँ ड्यू काफ़ी पड़ रही थी वहां पर 150 रनों को डिफेंड करना काफ़ी बड़ी बात है| आगे रोहित ने कहा कि पॉवर प्ले में तो हमारी बल्लेबाज़ी काफी शानदार हुई थी लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी हुई वैसे ही गेंद पिच पर पड़ने के बाद रुककर आने लगी जिसके कारण बल्लेबाज़ बॉल को समझे नही पा रहे थे और अपना विकेट गवांते जा रहे थे| फिर भी उस हालत में पोलार्ड ने अच्छी बल्लेबाज़ी किया और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया| जिसके बाद हमने शानदार फील्डिंग और बेहतरीन गेंदबाज़ी के बदौलत मुकाबले को अपने नाम कर लिया|

मैच जीतने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पंड्या ने बताया कि मुझे काफ़ी हैरानी हुई जब डेविड वॉर्नर को मैंने रन आउट कर दिया| क्योंकि मुझे पॉइंट की ओर से स्टंप्स साफ़ दिखाई नही दे रही थी| आगे हार्दिक ने कहा कि ये जीत हमारे गेंदबाजों को जाती है जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी कानमूना पेशा किया| हमने इसके लिए काफी मेहनत की है और हमें उसका फल जीत के रूप में मिल रहा है|

मुकाबला हारने के बाद बात करने आये डेविड वॉर्नर ने कहा कि एक और बार निराशा ही हाथ लगी हमें| एक बार फिर से हमने बल्लेबाज़ी में कुछ ग़लतियाँ की जो हमें काफी महंगी पड़ गई| आगे कहा कि ये टोटल चेज़ करने लायक था और हमने शुरुआत भी अच्छी की थी लेकिन हम अंत में साझेदारियां नहीं निभा सके जो हार का कारण बना| हम अगर थोड़ा और स्मार्टली खेलते तो मुकाबला जीत सकते थे| वॉर्नर ने ये भी बताया कि अब हमें अपनी इन ग़लतियों से सीख लेनी होगी और आगे इसे दोहराने से बचना होगा| जाते-जाते कहा कि उन्होंने पहले पॉवर प्ले में अच्छी बल्लेबाज़ी की और अंत में गेंदबाजी में भी मुकाबला हमनसे छीन लिया|

इसी बीच मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ बनाकर उभरे दीपक चाहर जिन्होंने 3 बड़ी विकेट अपने नाम करते हुए हैदराबाद की कमर तोर दिया| वहीँ उनका साथ देते हुए ट्रेंट बोल्ट ने भी 3 विकेट अपने नाम किया| वहीँ जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पंड्या के हाथ लगी 1-1 विकेट|

हल्ला बोलते हुए मुंबई ने इस टी20 लीग में दूसरी जीत अपने नाम कर ली है | 150 रनों को डिफेंड करने मैदान पर आई मुंबई की शुरुआत तो उतनी अच्छी नही रही| पहले विकेट की तलाश 8वें ओवर में पूरी हुई| जिसके बाद मुंबई पलटन ने पीछे मोड़कर नही देखा और हैदराबाद के बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर लौटाते चले गए|

लेकिन इसी बीच अन लकी रहे जॉनी बेयरस्टो (43) हिट विकेट हो गए| उनके विकेट गिरने के बाद रन गति में गिरावट आई और बाउंड्री लगाने के लिए बल्लेबाज़ मुशक्कत करते हुए दिखाई दिए| हालाँकि एक छोर पकड़कर डेविड वॉर्नर (36) ने खेला पर सिंगल लेने के चक्कर में वो हार्दिक के एक बेहतरीन डायरेक्ट हिट का शिकार हो गए| जिसके बाद टीम की बल्लेबाज़ी लाइनअप लड़खड़ाई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए| अंत में विजय शंकर (28) ने आकर कुछ बड़े शॉट ज़रूर लगाया लेकिन वो भी टीम को जीत के पार नही ले जा सके जिसके बाद हैदराबाद 13 रनों के शिकस्त खा गई|

एक और शानदार डिफेंड इस डिफेंडिंग चैंपियन द्वारा!!! पोलार्ड के द्वारा लगाए गए पहली पारी के अंतिम दो गेंदों पर दो सिक्स ने यहाँ मुकाबले में फर्क पैदा कर दिया| राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर मुंबई ने हैदराबाद की टीम को 13 रनों से शिकस्त दे दिया| मुंबई ने दिखाया अपना दम| एक और बार अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर डिफेंड करने में हुई कामयाब रोहित की सेना| 151 रनों को चेज़ करते हुए हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने तो दमदार शुरुआत किया| पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 67 रन जोड़ दिए थे और ऐसा लगा कि हैदराबाद इसे जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लेगी|

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! मुंबई ने इस मुकाबले को 13 रनों से जीत लिया है| एक और शानदार डिफेंड इस डिफेंडिंग चैंपियन द्वारा| दो और अंक अपने खाते में इस टीम ने डाले| हैदराबाद को मिली लगातार तीसरी हार| बोल्ट ने इस आखिरी बल्लेबाज़ को भी बोल्ड करते हुए अपनी विकेट के खाते में एक और इजाफा किया| ओहोहो!! क्या कमाल का हुआ है ये मुकाबला| एक तरफ बल्लेबाज़ी टीम आसानी से इसे जीत जाती लेकिन फिर आई मुंबई की वापसी|

19.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ| 3 गेंद 14 रनों की दरकार|

19.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन ही मिल पाया|

19.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! दो गेंद दो विकेट!! अब 5 गेंद 16 रनों की दरकार| मुकाबला पूरी तरह से मुंबई के खाते में जाता हुआ| यू मिस आई हिट!! ऊपर डाली गई गेंद पर बड़े शॉट के लिए गए भुबी| गेंद की लाइन से चूके और जाकर ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई गेंद| मुंबई टॉप पर!! जीत से महज़ एक विकेट दूर| MI vs SRH: Match 9: WICKET! Bhuvneshwar Kumar b Trent Boult 1 (2b, 0x4, 0x6). SRH 135/9 (19.1 Ov). Target: 151; RRR: 19.2

18.6 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

18.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! बड़ी विकेट इस ओवर में आई| बुम्राह ने बताया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे शानदार गेंदबाज़ कहा जाता है| 7 गेंदों पर 17 रनों की दरकार| 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे शंकर| ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से मारने गए और मिस टाइम कर बैठे| गेंद हवा में खिल गई जहाँ स्काई ने नीचे आकर एक आसान सा कैच लपका| मुकाबला अब मुंबई की ओर झुक गया है| शानदार वापसी इस दिग्गज टीम द्वारा| MI vs SRH: Match 9: WICKET! Vijay Shankar c Suryakumar Yadav b Jasprit Bumrah 28 (25b, 0x4, 2x6). SRH 134/8 (18.5 Ov). Target: 151; RRR: 14.57

18.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट लगाने गए बल्लेबाज़ और पूरी तरह से लाइन से बीट हो गए| 8 गेंद 17 रन|

18.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए तेज़ी से 2 रन अपने नाम किया|

18.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

18.1 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलकर 2 रन तेज़ी से शंकर ने पूरा किया|

17.6 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! हैदराबाद का रिव्यु हुआ खराब| अहम समय पर एक और बड़ी विकेट| 12 गेंदो में 21 रनों की दरकार| राशिद खान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए| अपने अनुभव से बल्लेबाज़ को चकमा देते हुए यॉर्कर से चकमा दे दिया| गति से बीट किया जिसके बाद अम्पायर ने इसे एलबीडबल्यू की अपील के बाद आउट करार दिया था| बल्लेबाज़ द्वारा रिव्यु भी लिया गया जो बाद में देखने पर पता चला कि गेंद जाकर ऑफ़ स्टम्प से टकरा रही थी| MI vs SRH: Match 9: WICKET! Rashid Khan lbw b Trent Boult 0 (1b, 0x4, 0x6). SRH 130/7 (18.0 Ov). Target: 151; RRR: 10.50

17.5 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को पुश किया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

17.4 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! बाज़ की नज़र और हार्दिक का थ्रो!! इसपर कभी संदेह नहीं करते| एक और रन आउट इस दिग्गज द्वारा वो भी अहम् समय पर| 7 रन बनाकर समद लौट गए पवेलियन| हलके हाथों से गेंद को मिड ऑफ़ पर खेलते हुए रन भाग खड़े  हुए थे| हार्दिक ने इस दौरान एक हाथ से गेंद को पकड़ा और उसी समय थ्रो लगा दिया जहाँ डायरेक्ट हिट लगी और बल्लेबाज़ क्रीज़ से काफी बाहर रह गए| एक और रोमांचक मोड़ इस मुकाबले में आता हुआ| MI vs SRH: Match 9: WICKET! Abdul Samad run out (Hardik Pandya) 7 (8b, 1x4, 0x6). SRH 129/6 (17.4 Ov). Target: 151; RRR: 9.43

17.3 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री!! धीमी गति की बाउंसर से बल्लेबाज़ को चौंकाना चाहा लेकिन उसपर पुल लगाते हुए गैप हासिल किया जहाँ से चार रन मिल गए| MI vs SRH: Match 9: Abdul Samad hits Trent Boult for a 4! SRH 129/5 (17.3 Ov). Target: 151; RRR: 8.80

17.2 ओवर (0 रन) चतुराई के साथ ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद| बल्लेबाज़ को लगा वाइड होगी लेकिन नहीं हुई|

17.1 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

16.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़| हैदराबाद को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 27 रन चाहिए|

16.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर समद ने सिंगल निकाला|

16.4 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर कट करते हुए शंकर ने सिंगल लिया|

16.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को आगे आकर मिड ऑफ की ओर खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर फिर बल्ले और पैड्स के बीच से गेंद गई सीधे कीपर के हाथ में, कैच आउट की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नकारा|

16.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

16.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

टाइम आउट का हुआ समय!! 24 गेंदों पर 31 रनों की दरकार| हैदराबाद के लिए ये जीत बेहद ज़रूरी लेकिन इस जीत और उनके बीच खड़े हैं जसप्रीत बुमराह जिनका अभी 2 ओवर बाक़ी है| ये मैच रोमांचक रुख ले चुका है|

15.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर समद ने सिंगल निकाला| हैदराबाद को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 31 रन चाहिए|

15.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.4 ओवर (6 रन) दो गेंद दो छक्के!!! शंकर अपना कमाल दिखाते हुए| इस गेंद को पूरी ताक़त के साथ उठाकर मार दिया और गेंद बड़े आराम से सीमा रेखा के पार जाकर गिरी चाह रनों के लिए| इससे मोमेंटम वापिस हैदराबाद की तरफ जाता हुआ| MI vs SRH: Match 9: It's a SIX! Vijay Shankar hits Krunal Pandya. SRH 118/5 (15.4 Ov). Target: 151; RRR: 7.62

15.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! ऐसे समय पर हैदराबाद टीम को कुछ इस प्रकार के ही शॉट की दरकार होगी| फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| MI vs SRH: Match 9: It's a SIX! Vijay Shankar hits Krunal Pandya. SRH 112/5 (15.3 Ov). Target: 151; RRR: 8.67

15.2 ओवर (2 रन) विकेट लाइन पर पटकी हुई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पंच करते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

मैच रिपोर्ट