विज्ञापन

'प्रोफेसर' का विस्फोट, पहले ही मैच में पाकिस्तान ने निकाल दी इंग्लैंड की हेकड़ी, घर में दी शिकस्त

England Champions vs Pakistan Champions, World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियन की टीम ने इंग्लैंड चैंपियन की टीम को पांच रनों से शिकस्त दी है.

'प्रोफेसर' का विस्फोट, पहले ही मैच में पाकिस्तान ने निकाल दी इंग्लैंड की हेकड़ी, घर में दी शिकस्त
Mohammad Hafeez and Eoin Morgan
  • वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का पहला मैच इंग्लैंड चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच एजबेस्टन में खेला गया.
  • पाकिस्तान चैंपियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए.
  • कप्तान मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों में 54 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

England Champions vs Pakistan Champions, World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन के क्रिकेट मैदान में खेला गया. जहां पाकिस्तान चैंपियन की टीम रोमांचक मुकाबले में पांच रन से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो पाकिस्तान चैंपियन के कप्तान मोहम्मद हफीज रहे. जिन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महज 34 गेंदों में 158.82 की स्ट्राइक रेट से 54 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से आठ खूबसूरत चौके निकले. इंग्लैंड चैंपियन के खिलाफ खेली गई इस मैच जिताऊं पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.

160/9 रन बनाने में कामयाब हुई थी पाकिस्तान

एजबेस्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियन पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाने में कामयाब हुई थी. कप्तान मोहम्मद हफीज (54) सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए आमिर यामीन ने 13 गेंदों में 207.69 की स्ट्राइक रेट से तेजी नाबाद 27 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सोहेल तनवीर ने 11 गेंदों में 17 और आसिफ अली ने 13 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया.

क्रिस ट्रेमलेट और लियाम प्लंकेट को मिली दो-दो सफलता

इंग्लैंड चैंपियन की तरफ से पहले मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट और लियाम प्लंकेट रहे. जिन्होंने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. उनके अलावा रयान साइडबॉटम, स्टुअर्ट मीकर, दिमित्री मास्करेन्हास और जेम्स विंस ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए.

155 रन तक ही पहुंच पाई इंग्लैंड चैंपियन की टीम

पाकिस्तान चैंपियन की तरफ से जीत के लिए मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड चैंपियन की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन तक ही पहुंच पाई. पारी का आगाज करते हुए फिल मस्टर्ड ने 51 गेंदों में 58 और चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए इयान बेल ने महज 35 गेंदों में 51 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. मगर उनकी यह पारी भी इंग्लैंड की हार को टाल नहीं सकी और उन्हें करीबी मुकाबले में पांच रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान चैंपियन की तरफ से तीन गेंदबाजों ने चटकाए एक-एक विकेट

पाकिस्तान चैंपियन की तरफ से इंग्लैंड चैंपियन के खिलाफ कुल तीन गेंदबाज क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. ये गेंदबाज रुम्मान रईस, सोहैल तनवीर और आमेर यामीन हैं. पहले मुकाबले में सोहेल खान और शोएब मलिक को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

यह भी पढ़ें- क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज 18 कैरेट सोने की जर्सी पहनकर इस टूर्नामेंट में करेंगे शिरकत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com