गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स कैसा लगा आपको आज का ये मुकाबला जहाँ गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से करारी शिकस्त दी| उम्मीद है काफी पसंद आया होगा| आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात राजस्थान और दिल्ली के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद बात करने के दौरान गिल बेहद खुश दिखाई दिए| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि ये काफी सकारात्मक बात है मेरे लिए| बल्लेबाज़ी के दौरान शुरुआत में मुझे लगा कि गेंद सीम होगी और मैंने उसी अनुसार खेला| पिच पर कुछ वक़्त तक समय बिताने के बाद मुझे ऐसा लगा कि बड़ा शॉट जल्दी नहीं लग पायेगा इसलिए सिंगल पर अधिक ध्यान देना होगा| हाँ मुझे बैक की तकलीफ रही है लेकिन फिलहाल उसे भूलकर गेम पर ध्यान दे रहा हूँ|


मैच जीतकर बात करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है| 14वां मैच खेलने से पहले प्ले ऑफ्स के लिए क्वालीफाई करना काफ़ी ख़ुशी की बात है| आगे हार्दिक ने कहा कि जिस तरह से हमने इस लीग में अभी तक खेला है वो काबिले तारीफ है| कई ऐसे मोड़ भी थे जहाँ पर हमने मुकाबले को पूरी तरह से गँवा दिया था लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने उस मैच में भी बेहतर खेल दिखाते हुए हार के मुंह से जीत छीन ली|

मुकाबला गंवाकर बात करने आए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि ये काफी ट्रिकी विकेट था| हमने गेंदबाज़ी तो काफी शानदार की थी लेकिन बल्लेबाज़ी में हम कोलैप्स कर गए और हमने मैच को गँवा दिया| आगे राहुल ने कहा कि पिच पर गेंद काफी बाउंस कर रही थी और टर्न भी हो रही थी जिसके कारण हमें बड़े शॉट लगाने में परेशानी हुई| हमें पता था कि ये एक लो स्कोरिंग गेम है और हमें इसमें बेहतरीन बल्लेबाज़ी करने की ज़रुरत है जो हम नहीं कर पाए| जाते-जाते राहुल ने ये भी कहा कि अब हमारी पूरी कोशिश होगी कि अपने अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करें और प्ले ऑफ्स जगह बनाए|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

ना चले राहुल, ना चले डी कॉक!! लखनऊ जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन को इस रन चेज़ में पूरी तरह से ताश के पत्तों की तरह बिखेरकर रख दिया| बाद में बचा कुचा काम राशिद और साई की स्पिन जोड़ी ने कर दिया| लखनऊ की टीम पूरे 14 ओवर भी नहीं खेल सकी और तार-तार हो गई| जिस तरह से आज हार्दिक ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है| एक बहुत बड़ी जीत गुजरात के हाथ लगी वो भी उस टीम के सामने जो लगातार जीत के साथ इस मुकाबले में उतरी थी| प्रतियोगिता के शुरुआत में गुजरात की गेंदबाजी कमाल करती हुई दिखी थी और आज एक लम्बे अंतराल के बाद वो फिर से चली और ऐसी चली कि सामने वाली टीम को उड़ाकर ले गई|

साथ ही साथ ये अब इस टीम का सबसे छोटा टोटल हो गया| गुजरात की बात करें तो पहली पारी के दौरान बल्लेबाज़ी में आज इस टीम ने जान नहीं दिखाई लेकिन गेंदबाजी में कमाल लाजवाब प्रदर्शन कर दिया| लखनऊ जिसकी बल्लेबाज़ी अबतक कमाल की रही पूरे सीज़न, उस टीम को चारो खाने चित कर दिया| मोहम्मद शमी मेरी नज़र में रहे इस जीत के अहम सूत्र| हाँ बाद में राशिद खान और साई किशोर ने काम तमाम किया लेकिन जो दबाव अपनी स्विंग गेंदबाजी से शमी ने डाला उससे आखिरी तक उभर नहीं पाई राहुल एंड आर्मी| टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला सही साबित हो गया|

हारी बाजी में गुजरात ने वापसी करते हुए बाज़ी मार ली| दो अंकों के साथ प्ले ऑफ्स में किया क्वालीफाई| लखनऊ को अब क्वालीफाई करने के लिए अपने अगले मुकाबले का इंतज़ार करना होगा| जीत का पंजा नहीं लगा पाई लखनऊ की टीम जबकि हार की हैट्रिक से बची गुजरात!! क्वालिफिकेशन के इस मुकाबले में 62 रनों से जीता बड़ा मुकाबला| दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए प्ले ऑफ्स में अपनी जगह पक्की कर ली| एक बड़ा कोलैप्स कल हमें मुंबई की पारी में देखने को मिला था लेकिन आज उससे बड़ा कोलैप्स लखनऊ की तरफ से दिख गया|

13.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! गुजरात का रिव्यु हुआ सफ़ल!! इसी के साथ लखनऊ की पारी हुई समाप्त!! गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से करारी शिकस्त दी!!! राशिद खान ने अपना चौथा शिकार किया| आवेश खान 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गुगली गेंद पर बल्लेबाज़ आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्लेबाज़ को बीट करती हुई कीपर के हाथ में गई| ऋद्धिमान साहा ने गेंद को पकड़ने के बाद कैच आउट की अपील की जिसे अम्पायर ने नकार दिया| फील्डिंग टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद कीपर के हाथ में गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: WICKET! Avesh Khan c Wriddhiman Saha b Rashid Khan 12 (4b, 0x4, 2x6). LSG 82/10 (13.5 Ov). Target: 145; RRR: 10.22

13.4 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

13.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर आवेश खान लगाते हुए!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई और मिला सिक्स| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: It's a SIX! Avesh Khan hits Rashid Khan. LSG 82/9 (13.3 Ov). Target: 145; RRR: 9.69

13.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! आवेश खान ने इसी के साथ अपना खाता खोला!! आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| बल्ले के बीच में लगकर बॉल सीधा स्टैंड्स में गई और मिला सिक्स| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: It's a SIX! Avesh Khan hits Rashid Khan. LSG 76/9 (13.2 Ov). Target: 145; RRR: 10.35

13.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! लखनऊ की अंतिम उम्मीद दीपक हूडा 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे| राशिद खान के हाथ आई तीसरी विकेट| अब तो लखनऊ को क्वालिफिकेशन के लिए अगले मुकाबले का इंतज़ार करना पड़ेगा| आगे डाली लेग स्पिन गेंद पर स्वीप करने गए| गेंद टर्न हुई और बल्ले के उपरी हिस्से को लगकर कीपर के पीछे हवा में गई| शॉर्ट फाइन लेग से गेंद को शमी ने कीपर के पीछे भागते हुए लपक लिया|

टाइम आउट का समय!! 70/8 है लखनऊ| पूरी तरह से रन चेज़ में बिखर गई राहुल एंड कम्पनी...

12.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! आठवां झटका यहाँ पर अब लखनऊ की टीम को लगता हुआ!!! साई किशोर ने इंडियन टी20 लीग में अपनी दूसरी विकेट हासिल की| मोहसिन खान 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ बड़ा शॉट लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का लीडिंग एज लेकर पॉइंट की ओर हवा में गई| शॉर्ट थर्ड मैन से भागकर पॉइंट की ओर आये राशिद खान और अपने आगे की तरफ डाईव लगकर गेंद को लपकने गए| पहली दफ़ा में बॉल गई से छटक गई लेकिन दूसरी बार में राशिद खान ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 70/8 लखनऊ| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: WICKET! Mohsin Khan c Rashid Khan b Ravisrinivasan Sai Kishore 1 (3b, 0x4, 0x6). LSG 70/8 (13.0 Ov). Target: 145; RRR: 10.71

12.5 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर दीपक ने शॉट खेलकर सिंगल ले लिया|

12.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

12.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

12.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक रन मिला|

12.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर दीपक ने डिफेंड कर दिया|

मोहसिन खान बल्लेबाज़ी करने मैदान आर आए...

11.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडब्ल्यू!! डेड प्लम्ब!! राशिद खान के हाथ लगी दूसरी सफलता| धीरे-धीरे लखनऊ की जीत की उम्मीद एक के बाद करके पवेलियन की तरफ लौटती हुई| 1 रन बनाकर होल्डर भी अब लौट गए पवेलियन| लेग स्पिन गेंद थी जिसे बैकफुट से फ्लिक करने गए| टर्न हुई और बल्लेबाज़ को बीट करते हुए पिछले पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ को मालूम था कि विकेट्स के सामने थे इसलिए रिव्यु लेने का नहीं सोचा|  67/7 लखनऊ, लक्ष्य से 78 रन दूर| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: WICKET! Jason Holder lbw b Rashid Khan 1 (2b, 0x4, 0x6). LSG 67/7 (12.0 Ov). Target: 145; RRR: 9.75

11.5 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को स्वीप किया स्क्वायर लेग की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

11.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

11.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| एक रन हासिल हुआ|

जेसन होल्डर के ऊपर अब एक बड़ी ज़िम्मेदारी होगी...

11.2 ओवर (1 रन) आउट!!! रन आउट!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर लखनऊ की टीम को यहाँ पर लगता हुआ!! मार्कस स्टोइनिस 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया और पहला रन तेज़ी से पूरा कर लिया| दूसरे के लिए दीपक ने पहले कॉल की जिसके बाद मार्कस स्टोइनिस तेज़ी से रन लेने आधे क्रीज़ तक भागकर आ गए| तब दीपक ने रन लेने से मना किया| इसी बीच फील्डर डेविड मिलर ने गेंद को उठाकर कीपर की ओर थ्रो किया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर ही खड़े रह गए| कीपर ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स को लगाया| निराशा साफ़ बल्लेबाज़ के चेहरे पर नज़र आई| 65/6 लखनऊ| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: WICKET! Marcus Stoinis run out (David Miller / Wriddhiman Saha) 2 (2b, 0x4, 0x6). LSG 65/6 (11.2 Ov). Target: 145; RRR: 9.23

11.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! इसी बीच कीपर के द्वारा की गई कैच आउट की अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| स्वीप शॉट लगाने गए थे लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था|

11.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने मिड विकेट की तरफ स्वीप शॉट खेला| एक रन मिला|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|

मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

10.5 ओवर (0 रन) आउट!! स्टम्प!! स्टंप ऋद्धिमान साहा बोल्ड आर साई किशोर| टिपिकल स्पिनर डिसमिसल!! पहले राशिद खाने ने ये काम किया और अब इस युवा किशोर ने उसे दोहराया| बल्लेबाज़ को बीच मजधार में लाकर छोड़ दिया| 8 रन बनाकर बदोनी लौटे पवेलियन| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| गेंदबाज़ ने उन्हें आगे आता देख ऑफ़ स्टम्प के बाहर थोड़ा धीमी गति से डाल दी गेंद| बल्लेबाज़ आधे रास्ते में आकर टर्न और गेंद की लाइन से चकमा खा गए| बाक़ी का काम कीपर साहा ने बेल्स उड़ाते हुए कर दिया| 61/5 लखनऊ, लक्ष्य से 84 रन दूर| लखनऊ vs गुजरात: Match 57: WICKET! Ayush Badoni st Wriddhiman Saha b Ravisrinivasan Sai Kishore 8 (11b, 1x4, 0x6). LSG 61/5 (10.5 Ov). Target: 145; RRR: 9.16

10.4 ओवर (1 रन) स्टम्प लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला एक रन के लिए|

10.3 ओवर (1 रन) पैड्स से टर्न होती गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

10.2 ओवर (1 रन) इस बार रूम बनाकर मिड ऑफ़ की दिशा में खेला एक रन के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) पहली गेंद साई किशोर द्वारा| अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

मैच रिपोर्ट