कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को अपर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 15 ओवर के बाद 100/5 हैदराबाद, जीत के लिए 30 गेंद पर 78 रन चाहिए|

14.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद पर शशांक सिंह ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश करते हुए सिंगल ले लिया|


शशांक सिंह बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.4 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन हो गए मार्करम!! उमेश यादव ने इस विकेट के साथ अब मुकाबले को पूरी तरह से बदलकर रख दिया| 32 रनों पर एडन की पारी का अंत हो गया| अब यहाँ से कोलकाता की टीम मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाने को देखेगी| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल बॉल को कवर्स की तरफ मारने गए| गेंद हल्का सा अंदर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई| बल्लेबाज़ काफी गुस्से में दिखे वहां| 99/5, लक्ष्य से 79 रन दूर| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: WICKET! Aiden Markram b Umesh Yadav 32 (25b, 0x4, 3x6). SRH 99/5 (14.4 Ov). Target: 178; RRR: 14.81

14.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|

14.2 ओवर (1 रन) इस बार मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक ही रन मिला|

14.1 ओवर (6 रन) छक्का! शॉर्ट आर्म जैब!! लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार निकल गई गेंद छह रनों के लिए| गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए उसे सीमा रेखा के पार भेज दिया| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: It's a SIX! Aiden Markram hits Umesh Yadav. SRH 97/4 (14.1 Ov). Target: 178; RRR: 13.89

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई महंगे ओवर की समाप्ति| बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| 91/4 हैदराबाद| 36 गेंदों पर 87 रनों की दरकार|

13.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल दो छक्का खाने के बाद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

13.4 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

13.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस ओवर का दूसरा सिक्स यहाँ पर मार्करम लगाते हुए!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से सामने की ओर सीधा शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच और मिला सिक्स| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: It's a SIX! Aiden Markram hits Varun Chakaravarthy. SRH 90/4 (13.3 Ov). Target: 178; RRR: 13.54

13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

13.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! एडन मार्करम के बल्ले से आता हुआ पहला सिक्स!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले से गेंद लगकर सीधा स्टैंड्स में गई और मिला छह रन| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: It's a SIX! Aiden Markram hits Varun Chakaravarthy. SRH 84/4 (13.1 Ov). Target: 178; RRR: 13.76

12.6 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

12.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

12.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर वाशिंगटन सुंदर ने गेंद को पुश करते हुए एक रन लिया|

वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

12.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट! कॉट एंड बोल्ड सुनील नरेन| सॉफ्ट डिसमिसल!! एक और बड़ी विकेट| मुकाबला अब पलटता हुआ| महज़ 2 रनों पर पूरन लौट गए पवेलियन| पटकी हुई गेंद को सामने की तरफ मारा था| फ्लैट गई बॉल सीधा बोलर की गोद में जहाँ से एक आसान सा कैच लपक लिया गया| अब यहाँ से मुकाबला पूरी तरह से घूम सा गया है| कोलकाता मैच पर हावी होती हुई| 76/4 हैदराबाद, लक्ष्य से 102 रन दूर| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: WICKET! Nicholas Pooran c & b Sunil Narine 2 (3b, 0x4, 0x6). SRH 76/4 (12.3 Ov). Target: 178; RRR: 13.60

12.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला| एक रन मिल गया|

12.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| एक रन मिला|

11.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सैम बिलिंग्स बोल्ड वरुण चक्रवर्ती| 43 रन बनाकर अभिषेक लौटे पवेलियन| एक बढ़िया रनिंग कैच विकेट कीपर द्वारा| लेग साइड पर बड़ा शॉट लगाने गए थे| टर्न से चकमा खाए| मिस टाइम हुआ और हवा में खिल गई गेंद| कीपर ने भागते हुए कैच का कॉल किया और खुद ही उसे पकड़ लिया| 72/3 हैदराबाद| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: WICKET! Abhishek Sharma c Sam Billings b Varun Chakaravarthy 43 (28b, 4x4, 2x6). SRH 72/3 (11.5 Ov). Target: 178; RRR: 12.98

11.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ हवा में खेला था| फील्डर रसेल आगे की तरफ भागते हुए कैच लपकने गए लेकिन बॉल उनके आगे गिर गई| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

11.3 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल यहाँ पर देखने को मिली| इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

11.2 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

11.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल पाया|

10.6 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को पंच करते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन निकाला|

10.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.4 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| गेंद टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

10.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

10.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

मैच रिपोर्ट