कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

4.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|


4.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस ओवर से दूसरा सिक्स लगाते हुए राणा!! लेग स्टंप पर पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग बाउंड्री के बाहर शॉट खेला| बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच और मिला सिक्स| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: It's a SIX! Nitish Rana hits T Natarajan. KKR 36/1 (4.4 Ov). CRR: 7.71

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

4.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर नितीश राणा लगाते हुए!!! ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतरीन संपर्क| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: It's a SIX! Nitish Rana hits T Natarajan. KKR 30/1 (4.2 Ov). CRR: 6.92

4.1 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ नितीश राणा ने अपना खाता खोला!!! आगे डाली गई गेंद पर लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई मिला चार रन| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: Nitish Rana hits T Natarajan for a 4! KKR 24/1 (4.1 Ov). CRR: 5.76

3.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

3.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की तरफ गेंद को खेला| रन नहीं मिल सका|

3.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

3.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

3.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर अजिंक्य ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

2.6 ओवर (0 रन) एक और लीव यहाँ पर ऑफ स्टंप के बाहर जाती की हुई पर बल्लेबाज़ द्वारा किया गया|

2.5 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

2.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया और एक रन ले लिया|

2.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं मिल पायेगा|

2.2 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

2.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

नितीश राणा अगले बल्लेबाज़...

1.6 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले डाउन!!! कोलकाता को लगा पहला बड़ा झटका!!! वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मार्को येन्सन के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई इनस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कट शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्ले का निचला हिस्सा लेकर सीधा ऑफ स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से निराश दिखाई दिए| 17/1 कोलकाता| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: WICKET! Venkatesh Iyer b Marco Jansen 7 (6b, 1x4, 0x6). KKR 17/1 (2.0 Ov). CRR: 8.5

1.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से अपने पास गेंद को रोका और तेज़ी से एक रन ले लिया|

1.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

1.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ अजिंक्य रहाणे ने अपना खाता खोला!!! लेग स्टंप पर छोटी लेग की गेंद डाली गई| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई और मिला सिक्स| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: It's a SIX! Ajinkya Rahane hits Marco Jansen. KKR 16/0 (1.3 Ov). CRR: 10.67

1.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

1.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया कवर्स की ओर लेकिन रन नही हुआ|

दूसरे छोर से गेंद लेकर कौन आएगा? मार्को येन्सन आये हैं...

0.6 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद पर ऑफ साइड की ओर शॉट लगाने गए| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

0.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री आज के दिन के इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर के बल्ले से आती हुई!! बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट सामने की ओर खेला| गेंद लॉन्ग ऑफ की ओर तेज़ी से गई चार रनों के लिए| कोलकाता vs हैदराबाद: Match 61: Venkatesh Iyer hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! KKR 7/0 (0.5 Ov). CRR: 8.4

0.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

0.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

0.2 ओवर (0 रन) आउटविंग देखने को मिली यहाँ पर| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ पहली ही गेंद पर कोलकाता का खाता खुला| पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक कर दिया और गैप से एक रन हासिल हुआ|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ हैदराबाद की टीम फील्डिंग करने मैदान पर उतर गई है| जबकि कोलकाता के लिए सलामी जोड़ी के रूप में वेंकटेश और रहाणे आये हैं| पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...

(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को येन्सन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती

केन विलियमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हमने यहाँ पिछले दिन खेला था इसलिए हम भी पहले बलेल्बाज़ी ही करते| आज के मुकाबले के लिए टीम में तीन वापसी हुई है| नटराजन, सुंदर और मार्को येन्सन वापिस आये हैं| हर मुकाबला अपनी एक अहमियत रखता है| हम कोशिश करेंगे कि आज अपना बेस्ट देते हुए इसे जीता जाए| हाँ पिच बदलती जा रही है और अब हमें उसी अनुसार क्रिकेट भी खेलना होगा|

टॉस जीतकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| हमने पिछले कुछ मैच में डिफेंड करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया है और उसी चीज़ को देखते हुए आज भी पहले बल्लेबाज़ी करने जा रहे हैं| आगे श्रेयस अय्यर ने बोला कि हमने आज के मैच में कुछ बदलाव किए हैं| पैट चोटिल हैं इसलिए उनकी जगह उमेश आये हैं जबकि शेलडन की जगह सैम को मौका दिया गया है|

टॉस - कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका हमारे साथ इडियन टी20 लीग के मुकाबला-61 में जहाँ एक तरफ होगी मिष्टी दही तो दूसरी तरफ शाही टुकड़े| यानी कोलकाता बनाम हैदराबाद!! प्ले ऑफ्स की रेस में दोनों ही टीमें अभी भी बनी हुई हैं| एक जीत किसी टीम को आगे की तरफ ले जायेगी और एक हार उस टीम को प्ले ऑफ्स की रेस से लगभग बाहर कर देगी| तो ऐसे में तो कांटे की टक्कर होना निश्चित है| श्रेयस अय्यर की कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही लेकिन टीम बीच में लड़खड़ा गई तो वहीँ लीग के मध्य स्टेज पर लगातार पांच मुकाबले जीतने के बाद ऑरेंज आर्मी अपनी लय गंवा बैठी| हैदराबाद की गेंदबाजी इसकी ताक़त रही है लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में इस टीम की गेंदबाजी उस स्तर की नहीं रही| श्रेयस और रसेल, ये दो नाम कोलकाता के लिए आज तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं वहीँ उमरान मलिक और नटराजन को आज अपने हाथ ऊपर करने होंगे| साथ ही साथ गेंदबाजी में हैदराबाद को मार्को जेंसन को खिलाना होगा| दूसरी ओर वरुण चक्रवर्ती इस खिलाड़ी के खेलने पर भी पर सबकी नज़रें जमी होंगी| तो मैं तो तैयार हूँ एक शानदार मुकाबले के लिए, आप भी तैयार हो जाइए|





अन्य खबरें