कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

इसी बीच कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे उनके लिए सबसे सफ़ल रहे आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किया| तो लौकी फर्गसन के हाथ 2 वहीँ प्रसिद्ध कृष्णा को एक ही विकेट मिल सकी| बेहतरीन गेंदबाज़ी कोलकाता के टाइगर के द्वारा देखने को मिली| अब देखना होगा कि इस लो स्कोर को किस अंदाज़ में बैंगलोर डिफेंड करने के बारे में सोचती हैं|

वहीँ अपनी कप्तान और सही फ़ैसले से इयोन मॉर्गन ने कोलकाता के दर्शकों का दिल जीता| तो वरुण चक्रवर्ती ने आकर अपनी गेंदबाज़ी से बैंगलोर के बल्लेबाजों को चलता किया| वहीँ कोहली के 9 बल्लेबाजों को मात्र 41 रन देकर कोलकाता के गेंदबाजों ने शिकार बनाया|


पदिकल के आउट होने के बाद तो जैसे उनके साथी खिलाड़ियों ने उनके पीछे जाने की कस्साम ही खा ली थी| एक के बाद एक बल्लेबाज़ आउट होते चले गए| एबी डिविलियर्स शून्य तो ग्लेन मैक्सवेल 10 रन बनाकर चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए| जिसके बाद 70 रनों तक पहुँचते-पहुँचते कोहली के 7 बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर वापसी कर गए| हालाँकि अंत में मोहम्मद सिराज (8) ने  युजवेंद्र चहल (2) के साथ मिलकर कुछ सिंगल तो कौन बाउंड्री निकालकर टीम के स्कोर को 92 तक पहुँचाया|

वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के आगे हुई बैंगलोर शक्तिशाली बल्लेबाज़ी समाप्त| किंग कोहली ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया जोकि उनके हक़ में नहीं गया| मात्र 92 रनों पर बैंगलोर की टीम हुई ऑल आउट| कोलकाता के सामने 93 रनों का लक्ष्य रखा गया| पहला झटका कोलकाता ने बैंगलोर को कप्तान विराट कोहली (5) के रूप में दिया| जिसके बाद देवदत पदिकल (22) ने एक छोर से बाउंड्री लगाने का ज़िम्मा उठाया लेकिन अपर कट करने के फ़िराक में लौकी फर्गसन का शिकार बन गए|

18.6 ओवर (0 रन) मोहम्मद सिराज को आंद्रे रसेल: आउट!! कैच आउट!! 92 रनों पर ऑल आउट हुई बैंगलोर की टीम| एक और लो स्कोर उनके खाते में दर्ज होता हुआ| रसेल के खाते में गई तीसरी सफलता| 8 रन बनाकर सिराज बने आखिरी शिकार| मिडिल स्टम्प की गेंद पर रैम शॉट लगाया| इस बार समपर्क तो हुआ लेकिन बढ़िया नही| फाइन लेग फील्डर के गोद में चली गई गेंद| बल्लेबाज़ टीम 19 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई यानी छह गेंद शेष रह गई| कमाल का गेंदबाजी प्रदर्शन कोलकाता द्वारा देखने को मिला|

18.5 ओवर (1 रन) युजवेंद्र चहल को आंद्रे रसेल: लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

18.4 ओवर (1 रन) मोहम्मद सिराज को आंद्रे रसेल: कवर्स पर खेला, फील्डर वहां तैनात, सिंगल ही मिला|

18.3 ओवर (0 रन) मोहम्मद सिराज को आंद्रे रसेल: ओजी!!! सिराज रैम शॉट खेलते हुए| लगता है एबी की आत्मा उनके अंदर समा गई है| लेकिन वो सिराज हैं इसलिए शॉट लगाने में असफल हो गए|

18.2 ओवर (0 रन) मोहम्मद सिराज को आंद्रे रसेल: यॉर्कर गेंद को स्लाइस करने गए सिराज लेकिन लाइन से बीट हो गए|

18.1 ओवर (1 रन) युजवेंद्र चहल को आंद्रे रसेल: लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

17.6 ओवर (4 रन) मोहम्मद सिराज को प्रसिद्ध कृष्णा: चौका! एक और बाउंड्री जैसे तैसे बैंगलोर के खाते में जाती हुई| कट लगाने गए थे लेकिन बल्ले का उपरी किनारा लेकर स्लिप और कीपर के बीच से निकलते हुए थर्ड मैन बाउंड्री पार कर गई गेंद चार रनों के लिए| KKR vs RCB: Match 31: Mohammed Siraj hits Prasidh Krishna for a 4! RCB 89/9 (18.0 Ov). CRR: 4.94

17.5 ओवर (1 रन) युजवेंद्र चहल को प्रसिद्ध कृष्णा: बड़े आराम से गेंद को गैप में ढकेला और एक रन हासिल किया|

17.4 ओवर (1 रन) मोहम्मद सिराज को प्रसिद्ध कृष्णा: बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

17.3 ओवर (0 रन) मोहम्मद सिराज को प्रसिद्ध कृष्णा: फुलर लेंथ गेंद को थर्ड मैन की तरफ स्टीयर करने गए लेकिन लाइन से चकमा खा गए| कीपर के दस्तानों में गई गेंद|

17.2 ओवर (0 रन) मोहम्मद सिराज को प्रसिद्ध कृष्णा: पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

17.1 ओवर (0 रन) मोहम्मद सिराज को प्रसिद्ध कृष्णा: फुल लेंथ बॉल को कवर्स पर ड्राइव किया, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं|

16.6 ओवर (0 रन) युजवेंद्र चहल को लॉकी फर्ग्युसन: डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| अच्छे टप्पे से तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| 83/9 बैंगलोर|

16.5 ओवर (0 रन) युजवेंद्र चहल को लॉकी फर्ग्युसन: आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

16.4 ओवर (0 रन) युजवेंद्र चहल को लॉकी फर्ग्युसन: गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

युजवेंद्र चहल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आये...

16.3 ओवर (0 रन) हर्षल पटेल को लॉकी फर्ग्युसन: आउट!! क्लीन बोल्ड!! 9वां झटका बैंगलोर को महज़ 83 के स्कोर पर लगता हुआ| गेंदबाज़ द्वारा धीमी गति के लिए ट्राई की गई गेंद कजो आज सही ठिकाने पर गिरी| यॉर्कर टाइप बन गयी| बल्लेबाज़ ने उसपर बल्ला घुमाया लेकिन गेंद की लाइन से चूके| बॉल जाकर सीधा ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई| अब क्या होगा बैंगलोर का, क्या 100 का स्कोर पार कर पाएगी? KKR vs RCB: Match 31: WICKET! Harshal Patel b Lockie Ferguson 12 (10b, 2x4, 0x6). RCB 83/9 (16.3 Ov). CRR: 5.03

16.2 ओवर (0 रन) हर्षल पटेल को लॉकी फर्ग्युसन: कट लगाने गए लेकिन बीट हुए| कीपर तक गई गेंद, कोई रन नहीं|

16.1 ओवर (4 रन) हर्षल पटेल को लॉकी फर्ग्युसन: चौका!!! भाग्यशाली याहे यहाँ पर बल्लेबाज़ बल्ले का बाहरी किनारा तो लगा लेकिन कीपर के दाँए ओर से गई सीधे थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन| KKR vs RCB: Match 31: Harshal Patel hits Lockie Ferguson for a 4! RCB 83/8 (16.1 Ov). CRR: 5.13

15.6 ओवर (2 रन) मोहम्मद सिराज को वरुण चक्रवर्ती: लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बैकफुट से डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

15.5 ओवर (1 रन) हर्षल पटेल को वरुण चक्रवर्ती: मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला, एक रन मिला|

15.4 ओवर (0 रन) हर्षल पटेल को वरुण चक्रवर्ती: लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी|

मोहम्मद सिराज बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

15.3 ओवर (0 रन) हर्षल पटेल को वरुण चक्रवर्ती: आउट!! रन आउट!! बैड लक जेमीसन!! बतौर बल्लेबाज़ आप इस तरह से आउट नहीं होना चाहते| स्ट्राइकर बल्लेबाज़ द्वारा स्ट्रेट ड्राइव किया गया, वरुण ने उसे रोकना चाहा, हाथों से लगकर नॉन स्ट्राइकर एंड की विकटों से टकराई गेंद| इस बीच बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर थे| रन आउट की अपील हुई| अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की मदद ली और रिप्ले में देखने पर पता चला कि काइल का बल्ला सही समय पर क्रीज़ में वापिस नहीं आ पाया| निराशाजनक विकेट| 76/8 बैंगलोर| KKR vs RCB: Match 31: WICKET! Kyle Jamieson run out (Varun Chakravarthy) 4 (12b, 0x4, 0x6). RCB 76/8 (15.3 Ov). CRR: 4.9

15.2 ओवर (1 रन) काइल जेमीसन को वरुण चक्रवर्ती: लॉन्ग ऑफ़ पर चिप किया और एक रन हासिल किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) काइल जेमीसन को वरुण चक्रवर्ती: मिड ऑन की तरफ खेला, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं|

मैच रिपोर्ट