
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने करीब चार के इंटरनेशनल करियर में ही अपने प्रदर्शन से दुनियाभर में प्रशंसा हासिल की है. वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट (West Indies vs India, 1st Test) मैच की दूसरी पारी में उन्होंने केवल 7 रन देकर पांच विपक्षी बल्लेबाजों को आउट किया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस दौरान जसप्रीत की गेंदबाजी के आगे सहमे नजर आए. अपनी इस घातक गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत ने चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया. बुमराह के इस प्रदर्शन की टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharath Arun) ने जमकर प्रशंसा की. उन्होंने बुमराह के इस स्पैल को किसी भारतीय गेंदबाज की ओर से फेंके गए सर्वश्रेष्ठ स्पैल में से एक माना है. बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस गेंदबाजी के कारण इंडीज टीम दूसरी पारी में महज 100 रन बनाकर ढेर हो गई थी और उसे 318 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था.
द्रविड़ अब इंडिया 'ए' और U19 टीम को नहीं देंगे कोचिंग, इन पूर्व क्रिकेटरों को मिली जिम्मेदारी..
भरत अरुण (Bharath Arun) ने कहा, 'बुमराह सोच समझकर गेंदबाजी करते हैं. वे परिस्थितयों को भांपते हैं और अपनी बॉलिंग को को उसके अनुरूप एडजस्ट करते हैं.आप दूसरी पारी में की गई गेंदबाजी में यह देख सकते हैं. उन्होंने गेंद को आगे रखा और काफी मूवमेंट हासिल करने में कामयाब रहे.' अरुण ने कहा, यह ऐसा सर्वश्रेष्ठ स्पैल है जिसे मैंने किसी भारतीय बॉलर की ओर से करते हुए काफी लंबे समय बाद देखा है. उन्होंने कहा कि कोच की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना होता है कि किसी कार्य को सही अंदाज में अमलीजामा पहनाया जाए.
WI vs IND: दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में मौका मिला तो यह बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं अश्विन
टीम इंडिया के बॉलिंग यूनिट के साथ अपनी ट्यूनिंग के बारे में अरुण ने कहा, 'हर गेंदबाज के साथ मेरी बातचीत अलग होती है. यह जरूरी है कि हर गेंदबाज के माइंड सेट को समझा जाए. जब आप यह जान जाते हैं तो उसे सही फीडबैक देना आसान होता है.' उन्होंने कहा, बुमराह (Jasprit Bumrah) के मामले में आपको उसे बॉलिंग के बारे में बताने की जरूरत नहीं होती. हम उसे केवल गेंद की लेंथ बदलने के बारे में कहा और उसने यह बखूबी किया.(इनपुट: PTI)
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं