जसप्रीत बुमराह के लिए क्या है कप्तानी? जाने उन्हीं की जुबानी

Jasprit Bumrah PC, AUS vs IND 1st Test: जसप्रीत बुमराह को हमेशा से जिम्मेदारी लेना और चुनौतियों का सामना करना पसंद है और यही वजह है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर वह रोमांचित हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah PC, AUS vs IND 1st Test: जसप्रीत बुमराह को हमेशा से जिम्मेदारी लेना और चुनौतियों का सामना करना पसंद है और यही वजह है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर वह रोमांचित हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 2022 के एडबस्टन टेस्ट के बाद वह दूसरी बार रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तान होंगे. उन्होंने पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘मैं कप्तानी को एक पद के तौर पर नहीं देखता. मुझे हमेशा से जिम्मेदारियां उठाना पसंद रहा है.''

उन्होंने कहा ,‘‘मैं बचपन से कठिन काम करने का शौकीन रहा हूं. कठिन हालात में काम करना मुझे पसंद है और यह एक नयी चुनौती है.'' उन्हें पता है कि यह जिम्मेदारी एक टेस्ट के लिये ही है लेकिन इससे इनकार नहीं है कि वह भविष्य में कप्तानी करना चाहेंगे. बुमराह ने कहा ,‘‘स्वाभाविक है कि रोहित को मैं नहीं बोलूंगा कि मैं कर लेता हूं. वह हमारा कप्तान है और बेहतरीन काम कर रहा है. अभी यह एक मैच के लिये है लेकिन भविष्य के बारे में कौन जानता है.'

उन्होंने कहा ,‘‘अगले मैच में हालात बदल सकते हैं और क्रिकेट में ऐसा ही होता है. मैं फिलहाल वर्तमान में जी रहा हूं. मुझे एक जिम्मेदारी मिली है जो मैं पहले भी एक बार उठा चुका हूं और मुझे बहुत मजा आया. मैं यही सोच रहा हूं कि अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ योगदान कैसे दे सकता हूं. भविष्य पर मेरा वश नहीं है.'' उनका मानना है कि किसी और की कप्तानी शैली की नकल करने से काम नहीं चलता.

उन्होंने कहा ,‘‘आपको किसी की नकल करने की बजाय अपनी शैली तलाशनी होगी. विराट और रोहित काफी कामयाब रहे हैं और नतीजे भी दिये हैं. मेरा तरीका यही है कि मैं कॉपीबुक रणनीति पर अमल नहीं करता.'' बुमराह ने कहा ,‘‘मेरी गेंदबाजी में भी आपको दिखेगा कि मेरी अपनी शैली है. मैने हमेशा ऐसे ही क्रिकेट खेली है.''

उनका मानना है कि तेज गेंदबाज रणनीति के माहिर होते हैं और अच्छे कप्तान बनते हैं. उन्होंने आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का उदाहरण दिया. बुमराह ने हमेशा से खुद को नेतृत्व दल का हिस्सा माना है.

उन्होंने कहा ,‘‘जब रोहित होता है या विराट कप्तान था, तब भी मैं हमेशा अतिरिक्त योगदान देना चाहता था. मैने उनसे सीखने की कोशिश की और अब नये खिलाड़ियों के साथ मैं अपना अनुभव बांटता हूं.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खिलाड़ियों को कैसे मिलेगी सफलता? रिकी पोंटिंग ने बताई राज की बात

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: Varsha Bungalow में बुलडोज़र से मुख्यमंत्री पर बरसाए जाएंगे फूल | Shorts
Topics mentioned in this article