
Ishan Kishan का शतक
Ishan Kishan 1st ODI 100s: ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तीसरे वनडे में धमाका करते हुए शानदार 85 गेंद पर शतक जमाया. यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है. बता दें कि जैसे ही ईशान ने शतक जमाया वैसे ही इस बैटर ने जोशिले अंदाज में अपने शतक का जश्न बनाया. वहीं, नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोहली युवा ईशान के शानदार जश्न को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए. कोहली ने ईशान के पास जाकर उन्हें शतक की बधाई दी और गले से लगाया. इस मौके पर ईशान का चेहरा खिल उठा था. देखें Video
Ishan Kishan smashed his 1st ODI hundred. Great knock by the young batsman.#IshanKishan#INDvsBANpic.twitter.com/ItFoIZ8QHz
— Cricket & Football Master (@Master__Cricket) December 10, 2022
The celebration of maiden ODI century from Ishan Kishan - a quality innings indeed! pic.twitter.com/ik6uFGSHq5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 10, 2022
ईशान और कोहली के अंदाज को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि हाल के समय में भारतीय टीम ओपनिंग जोड़ी को लेकर काफी संघर्ष कर रही है. एक ओर जहां रोहित चोट से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर धवन और केएल राहुल का फॉर्म बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में ईशान का शतक लगाना भारत के लिए राहत की बात है., भारतीय टीम को अगले साल वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में ईशान का सफल होना, भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए खुशी की बात है.
The hug from Virat Kohli when Ishan Kishan completed his maiden ODI Hundred. pic.twitter.com/Fe5TUpELzV
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 10, 2022
धवन के जल्द आउट होने के बाद किशन और कोहली ने जमकर बल्लेबाजी की और भारतीय पारी को संभालने का काम किया. दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई. बता दें कि आजके मैच में धवन और ईशान किशन ओपनिंग के तौर पर बल्लेबाजी करने आए थे.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi