विज्ञापन
This Article is From May 13, 2023

'ऐसा लगा कि हमारी ओर से सिर्फ राशिद ही खेल रहे थे..', मुंबई से मिली हार पर बोले हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya on Rashid Khan: भले ही गुजरात की टीम मैच हारने में सफल रही लेकिन राशिद खान (Rashid Khan) की बल्लेबाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया.

'ऐसा लगा कि हमारी ओर से सिर्फ राशिद ही खेल रहे थे..', मुंबई से मिली हार पर बोले हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या ने की राशिद खान की तारीफ

Hardik Pandya on Rashid Khan:: गुजरात के लिए राशिद खान (Rashid Khan) ने चार विकेट लेने के बाद 32 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के लगाये. भले ही गुजरात की टीम हार गई लेकिन राशिद की पारी ने फैन्स को झूमने का मौका दिया. मैच के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक ने भी राशिद की तारीफ की. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि हमारी टीम की तरफ से सिर्फत् राशिद ही सही तरीके से खेल रहे थे, वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद शानदार थे.'

हार्दिक ने कहा, ‘हम खेल के किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, हमारे पास स्पष्ट योजनाओं की कमी थी और जो योजना थी उस पर गेंदबाज खरे नहीं उतरे। हमने 25 रन ज्यादा लुटा दिये. लेकिन राशिद की वजह से हमने अपनी नेट रन दर पर बड़ा नुकसान नहीं होने दिया'

रोहित शर्मा खुश
गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को 27 रन से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैदान पर लक्ष्य का बचाव करना शानदार रहा. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 218 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को आठ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया।

इस जीत के बाद मुंबई की टीम 12 मैच में सात जीत से 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी, गुजरात की टीम इतने ही मैच में 16 अंक के साथ शीर्ष पर है. रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ यह काफी रोमांचक मैच साबित हुए। हमें इन दो अंकों की काफी जरूरत थी.

सचिन चौंके, हार्दिक ने गले से लगाया, रोहित ने खड़े होकर बजाई ताली, ऐसा था सूर्यकुमार यादव की पारी का रोमांच, Video

रोहित ने कहा, ‘‘ पहले बल्लेबाजी कर के लक्ष्य देना और फिर इस तरह से उसका बचाव करना सुखद था. मैदान पर ओस के बहुत अधिक होने से गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां कठिन हो गई थी, इसलिए यह उनकी ओर से यह कमाल का शानदार प्रयास था.' मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद में नाबाद 103 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वह मैन ऑफ द मैच रहे. उन्होंने अपनी इस पारी को टी20 में सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया.

--- ये भी पढ़ें ---

* "...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
* VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com