IPL 2021 PBKS vs RR: कार्तिक त्यागी का कमाल, राजस्थान ने 2 रन से जीता रोमांचक मैच

IPL 2021 PBKS vs RR Live: आखिरी ओवर तक चले मैच में राजस्थान ने शानदार खेल दिखाया और 2 रन से पंजाब किंग्स को हरा दिया. आखिरी गेंद पर पंजाब को 3 रन बनाने थे लेकिन गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने कमाल की गेदंबाजी की और 2 विकेट लेकर मैच का रूख ही बदल कर रख दिया. 

IPL 2021 PBKS vs RR: कार्तिक त्यागी का कमाल,  राजस्थान ने 2 रन से जीता रोमांचक मैच

IPL 2021 Live पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबला

IPL 2021 PBKS vs RR Live: आखिरी ओवर तक चले मैच में राजस्थान ने शानदार खेल दिखाया और 2 रन से पंजाब किंग्स को हरा दिया. आखिरी गेंद पर पंजाब को 3 रन बनाने थे लेकिन गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने कमाल की गेदंबाजी की और 2 विकेट लेकर मैच का रूख ही बदल कर रख दिया. बता दें कि आखिरी ओवर में पंजाब को केवल 4 रन की दरकार थी लेकिन कार्तिक ने सटीक गेंद करके पंजाब पर दवाब बना दिया. आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पूरन को त्यागी ने आउट कर मैच में जान लाकर रख दिया. इसके बाद पांचवीं ही गेंद पर दीपक हुड्डा को आउट कर मैच का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया. इसके बाद आखिरी गेंद पर पंजाब को 3 रन बनाने थे. लेकिन फैबियन एलेन पंजाब को जीत नहीं दिला पाए और 2 रन से राजस्थान ने यह मैच जीत लिया. राजस्थान की ओर से कार्तिक ने 2, सकारिया और राहुल तेवतिया ने 1-1 विकेट हासिल किए. कार्तिक त्यागी को ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

स्कोरकार्ड

राजस्थान द्वारा दिए गए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से  कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल ने  पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी थी. राहुल 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दूसरी ओर अग्रवाल 67 रन बनाकर आउट हुए. मयंक का विकेट 126 रन के स्कोर पर गिरा.  राहुल और मयंक के अलावा निकोलस पूरन ने 22 गें पर 32 रन बनाए तो वहीं मार्करम ने 20 गेंद पर 26 रन की नाबाद पारी खेली.


केएल राहुल का धमाकेदार रिकॉर्ड, आईपीएल में भारत की ओर से सबसे तेज किया यह कारनामा

इससे पहले  आईपीएल 2021 (IPL) का 32वें मुकाबले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की पारी 20 ओवर में185 रन पर सिमट गई. पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा शमी ने 3 विकेट लिए.

राजस्थान के बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही रन बनाने का सिलसिला कायम रखा था लेकिन आखिरी के ओवरों में टीम तेजी से रन बनाने में नाकाम रही. आखिरी 4 ओवर में राजस्थान केवल 21 रन ही बना सकी. पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप का टी-20 में यह सर्वश्रेष्ठ परफ़ॉर्मेंस हैं. उन्होंने पहली बार टी-20 में 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया.

महिपाल लोमरोर की तूफानी पारी

राजस्थान की ओर से महिपाल लोमरोर ने तूफानी बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. लोमरोर ने 17 गेंद पर 43 रन की पारी खेलकर आउट हुए. अपनी पारी में लोमरोर ने 4 छक्के और 2 चौके जमाए. 169 रन के स्कोर पर महिपाल लोमरोर आउट हुए, उन्हें अर्शदीप ने ही आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. शमी ने क्रिस मॉरिस, रियान परार और तेवतिया को आउट कर पंजाब को मैच में वापस ला दिया. मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए.

इससे पहले ओपनर यशस्नी जायसवाल अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जायसवाल ने 36 गेंद का सामना किया औऱ अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जमाए. जायसवाल को हरप्रीत बरार ने अपनी रहस्यमयी गेंद पर अग्रवाल के द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेजा. इसके अलावा तूफानी बल्लेबाज लिविंगस्टन 17 गेंद पर 25 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर बाउंट्री पर कैच कर लिए गए. बाउंड्री पर एलन ने डाइव लगाकर एक कमाल का कैच लेकर विस्फोटक बल्लेबाज की पारी का अंत कर दिया. 116 रन के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा झटका लगा.

क्रिस गेल को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह तो भड़क उठे भारतीय दिग्गज

इससे पहले कप्तान सैमसन कोई खास नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर ईशान पोरेल की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल के द्वारा लपके गए, सैमसन से पहले लुईस आउट हुए थे.

राजस्थान (RR) की ओर से एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर बतौर ओपनर उतरे थे. दोनों ने मिलकर टीम को बेहतरीन शुरूआत दी. लुईस और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में ही 54 रन बटोर लिए थे. 54 के स्कोर पर विस्फोटक लुईस आउट हुए. एविन लुईस ने 21 गेंद पर 36 रन की पारी खेली. लुईस को अर्शदीप सिंह ने मयंक अग्रवाल के द्वारा कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. 

आजके मैच में  पंजाब की ओर से इशान पोरेल, आदिल रशीद और एडन मार्करम को डेब्बू करने का मौका मिला है तो वहीं राजस्थान की ओर से इविन लुईस डेब्यू कर रहे हैं. पंजाब की ओर से क्रिस गेल को शामिल नहीं किया गया है. 

टीमें :
राजस्थान रॉयल्स XI : यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी

पंजाब किंग्स XI : केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, ईशान पोरेल, आदिल राशिद, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

 ये भी पढ़ें 
पाकिस्तान दौरे को रद्द करने के पीछे असली वजह, न्यूजीलैंड क्रिकेट को लेकर ECB को मिला धमकी भरा ईमेल
IndW vs AusW: 'रन मशीन' मिताली राज का एक और बड़ा कारनामा, महिला क्रिकेट में रचा इतिहास
आंद्रे रसेल की 'रॉकेट यॉर्कर' से डगमगाए AB de Villiers, टांगों के बीच से गेंद निकाल कर किया बोल्ड- Video
विराट कोहली छोड़ देंगे RCB की कप्तानी, तो 'Amul' ने बनाया दिलचस्प कार्टून, कैप्शन आपका दिल जीत लेगा'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​