IPL 2021: आईपीएल के आखिरी दो लीग मैचों के शेड्यूल में बदलाव, एक ही समय में शुरू होंगे मैच

IPL 2021: आईपीएल के आखिरी दो लीग मैचों के टाइमिंग (IPL Match Timing) को लेकर बीसीसीआई (Bcci) ने बड़ा बदलाव किया है

IPL 2021: आईपीएल के आखिरी दो लीग मैचों के शेड्यूल में बदलाव, एक ही समय में शुरू होंगे मैच

IPL 2021: आईपीएल के आखिरी दो लीग मैचों के टाइमिंग में बदलाव

IPL 2021: आईपीएल के आखिरी दो लीग मैचों के टाइमिंग (IPL Match Timing) को लेकर बीसीसीआई (Bcci) ने बड़ा बदलाव किया है. अब टूर्नामेंट के आखिरी दोनों लीग मैच भारत के समय के अनुसार रात 7:30 बजे से खेले जाएंगे. 8 अक्टूबर को खेले जाने वाले आखिरी दोनों मैच के समय को बदल दिया गया है. पहले सनराइजर्स हैदराबाद औऱ मुंबई इंडियंस का मैच दोपहर साढ़े 3 बजे से खेला जाना था और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच का समय रात साढ़े 7 बजे से होने थे, लेकिन अब समय को बदल कर दोनों मैचों की टाइमिंग रात साढ़े 7 बजे से कर दी गई है. मंगलवार को बीसीसीआई ने आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में यह फैसला लिया है.

टी-20 क्रिकेट में पोलार्ड ने बनाया महारिकॉ़र्ड

बीसीसीआई के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, "चल रहे सीज़न के लीग चरण (08.10.2021) के अंतिम दिन होने वाले मैच दोपहर की बजाय शाम को खेले जाएंगे, दोनों मैच (SRH v MI और RCB v DC) एक साथ शाम 7.30 बजे IST (IST) से होंगे.


 ये भी पढ़ें 
10 अक्टूबर तक हो सकता है विश्व कप टीम में बदलाव, फैंस हुए इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर बहुत ही चिंतित
इस वजह से कुलदीप यादव हुए लगभग पूरे घरेलू सत्र से बाहर
CSK टीम की ओर से खेल रहे इस खिलाड़ी ने लिया अचानक से संन्यास का फैसला, नहीं खेलेगा टेस्ट क्रिकेट
इन दो खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप टीम में होना चाहिए था, पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा

टूर्नामेंट अभी महत्वपूर्ण चरण में है क्योंकि किसी भी टीम ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह सुरक्षित नहीं की है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास मंगलवार को प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने का मौका था, लेकिन शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार का मतलब ऋषभ पंत की टीम को अभी और इंतजार करना होगा. 

एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने प्ले-ऑफ बर्थ को सुरक्षित कर सकती है अगर वे अपने अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराती हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​