RCB vs KKR: राहुल त्रिपाठी ने कोहली का लिया असंभव कैच, देखकर आप कह उठेंगे नामुमकिन है..देखें Video

IPL 2021 के 10वें मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले खेलने उतरी आरसीबी की शुरूआत खराब रही और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohlli) केवल 5 रन बनाकर वरूण चक्रवर्ती की फिरकी में उलझ गए और अपना विकेट दे दिया. कोहली का कैच राहुल त्रिपाठी ने लिया.

RCB vs KKR: राहुल त्रिपाठी ने कोहली का लिया असंभव कैच, देखकर आप कह उठेंगे नामुमकिन है..देखें Video

राहुल त्रिपाठी ने कोहली का लिया असंभव कैच

IPL 2021 के 10वें मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले खेलने उतरी आरसीबी की शुरूआत खराब रही और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohlli) केवल 5 रन बनाकर वरूण चक्रवर्ती की फिरकी में उलझ गए और अपना विकेट दे दिया. कोहली का कैच राहुल त्रिपाठी ने लिया. कोहली के बाद रजत पाटिदार भी कुछ कमाल नहीं कर सके और चक्रवर्ती की मिस्ट्री गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे. वरूण ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर आरसीबी को बैकफुट पर पहुंचा दिया. कोहली ने 6 गेंद पर 5 रन बनाए. आरसीबी के कप्तान का कैच राहुल त्रिपाठी (Rahul tripathi)  ने जिस तरह से लिया उसकी तारीफ हो रही है. त्रिपाठी ने पीछे दौड़कर कोहली का एक मुश्किल कैच लिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

KL Rahul के बर्थडे पर अथिया ने शेयर की मस्ती भरी तस्वीर, पापा सुनील शेठ्ठी ने यूं किया रिएक्ट

दरअसल कोहली ने स्पिनर वरूण की गेंद पर कवर के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छी तरह से आई नहीं. ऐसे में राहुल ने कैच लेने के लिए दौड़े और ड्राइव लगाकर एक शानदार कैच लेकर विराट कोहली की पारी का अंत कर दिया. सोशल मीडिया पर लगातार त्रिपाठी के इस कैच की तारीफ हो रही है. राहुल ने अपने पी 19 मीटर की दौड़ लगाकर असंभव का कैच लेकर कमाल कर दिया. 


केकेआर के कप्तान मॉर्गेन ने नई रणनीति के साथ हरभजन सिंह को पहला ओवर कराया तो वहीं दूसरे ओवर में मिस्ट्री स्पिनर चक्रवर्ती को गेंद थमाया. वरूण ने कप्तान मॉर्गेन की उम्मीद पर खुद को खड़ा किया औऱ एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर आरसीबी की टीम पर दबाव बना दिया. 

MI vs SRH: हार्दिक पंड्या ने गोली की रफ्तार से फेंका थ्रो, डेविड वॉर्नर ऐसे हो गए रन आउट..देखें Video

बता दें कि टूर्नामेंट में आरसीबी ने अपने दोनों मैच जीते हैं और वहीं, केकेआर और 2 मैच में से एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में यह मैच खासकर केकेआर की टीम हर हल में जीतना चाहेगी. आरसीबी ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस और दूसरे मैच में हैदराबाद को हराने में सफलता पाई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com