श्रीलंका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच बर्सापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
श्रीलंका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| डीप पॉइंट की तरफ इस गेंद को खेला और गैप से एक रन बटोर लिया|

कप्तान दसुन शनाका अब क्रीज़ पर आये हैं...

24.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर श्रीलंका की टीम को लगता हुआ यहाँ पर!!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी विकेट| धनंजय डी सिल्वा 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे|

24.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

24.3 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिया|

24.3 ओवर (2 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में भी एक रन आता हुआ!!! बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| राहुल ने गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन बाई के रूप में बल्लेबाजों ने ले लिया| अम्पायर ने वाइड का इशारा किया|

24.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

24.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

23.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

23.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर हासिल करते हुए धनंजय डी सिल्वा!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद नहीं, गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

23.4 ओवर (4 रन) चौका!!! धनंजय डी सिल्वा के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

23.3 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर खेला| फील्डर से हुई वहां पर मिसफील्ड और गेंद गई डीप पॉइंट की ओर जहाँ से 2 रन मिल गया|

23.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

23.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

22.6 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला जहाँ से एक ही रन मिल सका|

22.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

22.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

22.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|

22.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

22.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर एक रन लिया|

21.6 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

21.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

21.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

21.3 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल और 2 रन बल्लेबाजों ने ले लिया|

21.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|

21.1 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

20.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हलके हाथों से खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

20.5 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

20.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

20.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

20.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर निसंका के बल्ले से आती हुई!! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा|

20.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पाथुम के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!!! किस्मत का मिला बल्लेबाज़ को साथ जहाँ खेलना चाहते थे वहां गई नहीं बॉल और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्टंप की मिस करती हुई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: India-Pakistan Tension पर International Media ने भारत को लेकर क्या कुछ कहा?