IND vs SA: वह इकलौता बल्लेबाज, जिसने भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में छुआ 500 रन का आंकड़ा

India vs South Africa: उस इकलौते खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने भारत-साउथ अफ्रीका के बीच एक ही टेस्ट सीरीज में 500 रन के आंकड़े को छुआ

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs South Africa: पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं
  • रोहित शर्मा ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 529 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था
  • रोहित ने इस तीन मैचों की सीरीज में चार पारियों में 132.25 की औसत से तीन शतक लगाए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

 India-South Africa Test series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट इतिहास में अब तक 44 मैच खेले गए हैं, जिसमें कई रिकॉर्ड्स टूटे और कई रिकॉर्ड्स बने. क्या आप उस इकलौते खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने भारत-साउथ अफ्रीका के बीच एक ही टेस्ट सीरीज में 500 रन के आंकड़े को छुआ? यह एक भारतीय खिलाड़ी था. यह कारनामा रोहित शर्मा ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में किया था. इस पूरी सीरीज में रोहित ने तीन मुकाबलों की चार पारियों में 132.25 की औसत के साथ 529 रन बनाए. इस सीरीज में दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चार पारियां खेलीं, जिसमें 3 शतक लगाए। इस सीरीज में रोहित शर्मा के बल्ले से 62 चौके और 19 छक्के निकले. 

सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था. पहली पारी में रोहित शर्मा ने 244 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों और 23 चौकों के साथ 176 रन बनाए. दूसरी पारी में उन्होंने 149 गेंदों में 127 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 7 छक्के और 10 चौके निकले। भारत ने मैच 203 रन से अपने नाम किया.

अगला मुकाबला पुणे में खेला गया, जिसमें भारत ने सिर्फ एक ही पारी खेली, रोहित ने इस दौरान 35 गेंदों में 1 चौके के साथ 14 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली (254) और मयंक अग्रवाल (108) की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने मुकाबला पारी और 137 रन से जीता था.

सीरीज का तीसरा मुकाबला रांची में खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने पहली पारी में बतौर सलामी बल्लेबाज 212 रन बनाए। उन्होंने 255 गेंदों की पारी में 6 छक्के और 28 चौके लगाए. भारत ने यह इनिंग 497/9 के स्कोर पर घोषित की। मुकाबले को पारी और 202 रन से अपने नाम करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast के मुख्य आरोपी Umar ने 31 October को बंद किया था फोन, Al Falah University आखिरी Location