भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

मेहमान टीम की ओर से शुरुआत तो खराब रही लेकिन आदिल रशीद ने दो दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शिखर धवन का विकेट हासिल करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में वापसी कराई| साथ ही साथ मोईन अली ने कप्तान विराट कोहली को अपना शिकार बनाते हुए मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर ला दिया| इस पारी के दौरान इंग्लिश कप्तान ने कुल 7 गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया जिनमें से उनके लिए मार्क वुड सफल गेंदबाज़ रहे| जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया| उनका साथ देते हुए आदिल रशीद ने 2 तो सैम करन,रीस टॉपली,लियाम लिविंगस्टोन,बेन स्टोक्स और मोईन अली के हाथ 1-1 विकेट आई| अब देखना है कि इंग्लिश सलामी बल्लेबाज़ पिछले मुकाबले की तरह ही अपनी टीम को शुरुआत दिलाते हुए इस मुकाबले को जीत लेते है या फिर विराट की सेना 329 रनों को डिफेंड करते हुए फ़ाइनल वनडे मैच को अपने नाम करते हुए सीरीज़ को जीत लेती है|

सलामी जोड़ी की शतकीय साझेदारी के बाद टीम इंडिया लड़खड़ाई!!! महज़ 18 रनों के भीतर गंवाए अपने टॉप तीन बल्लेबाज़ जिसकी वजह से एक विशाल स्कोर के पास जाने से पूरी तरह से चूक गए| लेकिन फिर आया पन्त और हार्दिक नामक तूफ़ान जिनकी 99 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की बदौलत भारत ने इस फाइनल मुकाबले में मेहमान टीम के सामने 329 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया| इस बीच टीम इंडिया के लिए शिखर धवन, रिषभ पन्त और हार्दिक पांड्या के रूप में अर्धशतक भी आये जिसकी वजह से भारत इस अहम मुकाबले में एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाया| वहीँ अंत के ओवरों में शार्दुल ठाकुर और कृणाल पांड्या द्वारा खेली गई समझ बूझ वाली पारी जिसने भारत को 300 के आंकड़े के पार पहुंचाया| लेकिन अंतिम के कुछ ओवरों में बड़ा-बड़ा हिट लगाने के चक्कर मात्र 8 रनों पर 4 विकेट विराट की सेना ने गँवा दिया| जिसके कारण 10 गेंद पहले ही भारत 329 रनों पर ऑल आउट हो गया|


48.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ 10 गेंद पहले ही भारत की पारी 329 रनों पर हुई समाप्त| रीस टॉपली को मिली पहली सफ़लता| भुवनेश्वर कुमार 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद मिड ऑफ की ओर हवा में गई फील्डर वहां मौजूद सैम करन जिन्होंने कोई ग़लती नही करते हुए पकड़ा कैच| इसी के साथ विराट की सेना हुई 329 रनों पर ऑल आउट| IND vs ENG: 3rd ODI: WICKET! Bhuvneshwar Kumar c Sam Curran b Reece Topley 3 (5b, 0x4, 0x6). IND 329/10 (48.2 Ov). CRR: 6.81

48.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद सीधे थर्ड मैन की ओर एक टप्पा खाकर गई| जहाँ पर आदिल ने गेंद को पकड़ा| इसी बीच बल्लेबाजों ने 1 रन लिया|

टी नटराजन बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आये..

47.6 ओवर (0 रन) बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!! मार्क वुड के खाते में आती हुई तीसरी सफ़लता| प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| लेकिन गेंद की गति से बीट हुए और क्लीन बोल्ड हो गए| भारत को लगता हुआ 9वां झटका| 329/9 भारत|

47.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से रोका|

47.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

47.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|

प्रसिद्ध कृष्णा बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...

47.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत का आठवां विकेट गिरता हुआ| शानदार कैची जेसन रॉय के द्वारा देखने को मिला| मार्क वुड के हाथ लगी दूसरी विकेट| कृणाल पंड्या 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए| गेंद की गति के कारण बल्ला हाथ में ही मुर गया और गेंद ने बल्ले का टॉप एज लेकर डीप कवर्स की ओर हवा में गई| पॉइंट से उल्टा भागते हुए जेसन रॉय ने पकड़ा एक शानदार कैच| 328/8 भारत| IND vs ENG: 3rd ODI: WICKET! Krunal Pandya c Jason Roy b Mark Wood 25 (34b, 0x4, 0x6). IND 328/8 (47.2 Ov). CRR: 6.93

47.1 ओवर (2 रन) गुड लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिला|

46.6 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए 1 रन हासिल हुआ|

46.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|

46.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल निकाला|

46.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

46.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर पुल किया| जहाँ से 1 रन आया|

46.1 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही आया|

भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...

45.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! आखिरकार मार्क वुड ने हासिल कर ही लिया विकेट| शार्दुल ठाकुर की 30 रनों की पारी यही पर हुई समाप्त| ऑफ स्टंप पर डाली हुई तेज़ गति की गेंद को मिड ऑन फील्डर के ऊपर से खेलने गए लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधे कीपर की ओर हवा में गई| जहाँ से जोस बटलर ने कोई ग़लती नही करते हुए पकड़ा कैच| 321/7 भारत| IND vs ENG: 3rd ODI: WICKET! Shardul Thakur c Jos Buttler b Mark Wood 30 (21b, 1x4, 3x6). IND 321/7 (46.0 Ov). CRR: 6.98

45.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बड़ा हिट लगाने का  प्रयास शार्दुल के द्वारा| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

45.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर पुल करते हुए 1 रन निकाला|

45.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई तेज़ गति की गेंद को शार्दुल ने मिड ऑन की ओर पुल करते हुए 1 रन हासिल किया|

45.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डिफेंड कर दिया|

मैच रिपोर्ट