- आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हरा दिया.
- शेफाली वर्मा ने 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान की.
- शेफाली ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया और 36 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किए.
Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम की ओर से इसमें सबसे ज्यादा योगदान शेफाली वर्मा ने दिया है. रोहतक की शेफाली भले ही अपना शतक पूरा करने से चूक गई, लेकिन उसने भारतीय टीम को ऐसे मुकाम तक जरूर पहुंचाया, जहां जीत भारतीय टीम का इंतजार कर रही थी. शेफाली ने भारतीय टीम के लिए शानदार 87 रन की पारी खेली और उबॉलिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया और दो विकेट झटके. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज की.

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को बल्लेबाजी में शानदार शुरुआत दी. शेफाली ने अपनी 87 रनों की पारी के दौरान 78 गेंदों का सामना किया. इस दौरान शेफाली ने 7 चौकों और दो गगनभेदी छक्कों की मदद से यह रन बनाए.

वहीं शेफाली ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. शेफाली ने सात ओवरों में गेंदबाजी कर 36 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किए.

शीर्ष क्रम पर प्रतिका रावल चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थीं. उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है.

सेमीफाइनल में शेफाली वर्मा बल्ले से उपयोगी योगदान देने में नाकाम रही थीं, लेकिन फाइनल में उन्होंने कमाल कर दिया है.

गौरतलब है कि शेफाली विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में भी नहीं थी, ऐसे में उन्होंने फाइनल मुकाबले में अपने चयन को सही साबित किया है.

शेफाली को जब भारतीय टीम का बुलावा आया तब वह सूरत में राष्ट्रीय महिला टी20 में हरियाणा की कप्तानी कर रही थीं.

शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले संवाददाताओं से कहा था, ‘‘एक खिलाड़ी होने के नाते प्रतिका के साथ जो हुआ, वह अच्छी बात नहीं थी. कोई नहीं चाहता कि किसी खिलाड़ी को ऐसी चोट लगे, लेकिन ईश्वर ने मुझे कुछ अच्छा करने के लिए भेजा है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं