विज्ञापन

Ind vs SA 1st T20I: अफ्रीकियों के लिए धुरंधर बन गए पांड्या, इन आंकड़ों से धो डाला, फैंस हुए फिदा

Hardik Pandya, Ind vs Sa 1st T20I: हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीकी बॉलरों पर ऐसे पावरफुल स्ट्रोक जड़े कि पांड्या ने तूफानी पारी से टीम इंडिया एक समय दिख रहे कम स्कोर से बड़ा स्कोर दिला दिया

Ind vs SA 1st T20I: अफ्रीकियों के लिए धुरंधर बन गए पांड्या, इन आंकड़ों से धो डाला, फैंस हुए फिदा
South Africa tour of India, 2025: पांड्या की यह एकदम धुरंधर परफॉरमेंस रही
  • हार्दिक ने पहले टी20 मुकाबले में धुरंधर अंदाज में दक्षिण अफ्रीका को पराजित किया
  • हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में 59 नाबाद रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 210.71 रहा, जो बेहद प्रभावशाली था
  • पांड्या की तूफानी पारी ने मेहमान टीम के मनोबल पर गहरा प्रभाव डाला और मैच में भारत का पलड़ा भारी किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले अच्छी मैच प्रैक्टिस किसी क्षमतावान खिलाड़ी के लिए क्या कर सकती है, उसका बेहतरीन नमूना मंगलवार को ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या ने पहले टी20 मुकाबले में 'धुरंधर अंदाज' में दक्षिण अफ्रीकियों की धुलाई कर डाली. नियमित अंदाज में विकेट गंवाने ने के बीच हार्दिक पांड्या ने एक छोर पर गजब के 'फोरहैंड' और पावरफुल शॉटों का प्रदर्शन करते हुए फैंस को विस्मित कर दिया. तूफानी पारी के दौरान हार्दिक पांड्या धुरंधर अंदाज में एक के बाद एक तूफानी स्ट्रोक लगाते रहे और मेहमान टीम के मनोबल पर इन प्रचंड प्रहारों ने बहुत ही जोर का वार किया और यह आंकड़ों में पूरी तरह उभरकर आया. 

पांड्या का धुरंधर अंदाज!

हार्दिक के धुरंधर अंदाज को आप इससे समझें कि 28 गेंदों पर जड़े नाबाद 59 रनों में पांड्या का स्ट्राइक -रेट 210.71 का रहा, तो पारी पर कंट्रोल 82.2 प्रतिशत रहा. वहीं, बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 92 गेंदों पर 103 रन बनाए. इन बल्लेबाजों का स्ट्राइक-रेट 11.95 रहा, तो कंट्रोल 94 प्रतिशत रहा. अब आप ही बताएं कि जब आंकड़े ऐसें हों, तो भला पांड्या को कौन टीम इंडिया का धुरंधर नहीं करेगा. जब स्ट्राइक-रेट ऐसा तूफानी हो, तो कौन उन्हें धुरंधर नहीं कहेगा.! वास्तव में यह ऐसी धुरंंधरनुमा पारी रही, जिसने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के मैदान पर उतरने से पहले ही उन पर मनोवैज्ञानिक रूप से प्रचंड प्रहार किया

यह तो तब है, जब हार्दिक बॉलिंग नहीं कर रहे हैं. अगर वह बॉलिंग कर रहे होते, तो सोचिए कि क्या होता

जब तारीफ ऐसी हो, तो कहने को बचता ही क्या है...यह तारीफ यूं ही नहीं मिल जाती..!

कॉन्फिडेंस का प्रमाण देखिए !

आप देखिए हार्दिक की तारीफ हो रही है, तो किसी और की खिंचाई भी हो रही है

इस फैन ने कई पहलुओं से परिभाषित किया है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com