- टीम इंडिया का ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में सीरीज बराबर करने पर केंद्रित है, जिसके लिए बल्लेबाजों को अलग प्रदर्शन करना होगा
- केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नौ हजार रन पूरे करने से मात्र साठ रन दूर हैं, जिनके नाम 218 मैचों में 8940 रन हैं
- केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ छह पारियों में 62.50 के औसत से 375 रन बनाए हैं, जो उनके लिए अच्छा रिकॉर्ड है
KL Rahul eye on historical record: टीम इंडिया की नजरें अब बुधवार से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में फिर से सीरीज बराबरी पर लगी हैं. और इसके लिए बल्लेबाजों को लॉर्ड्स से उबरकर कुछ अलग करना होगा. और जब यह होगा तो रिकॉर्ड भी अपने आप खुद-ब-खुद ही झोली में जाएंगे. फिर वह केएल राहुल (KL Rahul) ही क्यों न हों जो इतिहास रचने से 60 रन की दूरी पर खडे़ हैं. और इस आंकड़े को छूते ही केएल राहुल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नौ हजार रन पूरे हो जाएंगे. फिलहाल उनके सभी फॉर्मेटों के 218 मैचों में 39.73 के औसत से 8,940 रन हैं. अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ केएल का बल्ला अच्छा बोला है. और वह 3 टेस्ट की 6 पारियों में 62.50 के औसत से 375 रन बना चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय मैचों में केएल राहुल का ब्रेक-अप जानें
अलग-अलग फॉर्मेट की बात करें, तो केएल राहुल ने 61 टेस्ट मैचों में 10 शतक और 18 अर्द्धशतकों, 35.26 के औसत से 3,632 रन बनाए है. उसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है. हालांकि, केएल राहुलका टेस्ट औसत पंडितों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है कि यह उनकी क्षमता से काफी कम है. और बात में काफी दम भी है. वहीं, वनडे में केएल ने 85 मैचो में 49.08 के औसत से 3043, तो टी20 में उन्होंने 72 मैचों में 37.75 के औसत से 2,265 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड की धरती सबसे ज्यादा रास आई
केएल राहुल को इंग्लिश धरती बहुत ही ज्यादा रास आई है. इंग्लैंड में खेले 12 टेस्ट मैचों में राहुल ने 41.20 के औसत से 9.89 रन बनाए हैं और अगर वह 11 रन और बना लेते हैं तो इंग्लैंड की धरती पर पिछले करीब 93 साल में हजार रन बनाने वाले सिर्फ चौथे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे.
सेना देशों में भी परफॉरमेंस शानदार
सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) के प्रदर्शन को देखते हुए यह काफी चौंकाने वाला लगता है कि केएल राहुल का टेस्ट में औसत सिर्फ 35 के आस-पास का है. वजह यह है कि केएल राहल के नौ शतक विदेशी धरती पर आए हैं. और इसमें से भी 7 सेंचुरी उन्होंने सेना देशों में बनाई हैं.