विज्ञापन

IND vs ENG 4th Test: भारत को झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. उससे पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है.

IND vs ENG 4th Test: भारत को झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
Anshul Kamboj added to India squad
  • भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर में नेट्स सेशन के दौरान बाएं हाथ में चोट लगी है. जिससे अब वह चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे.
  • अर्शदीप की चोट के कारण उन्हें चौथे टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा. उनकी जगह अब टीम में अंशुल कम्बोज को जगह दी गई है.
  • जसप्रीत बुमराह को पांच में से तीन टेस्ट मैच खेलने के लिए प्रबंधन ने सीमित किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चौथे टेस्ट में भारत की इलेवन क्या होगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Arshdeep Singh, IND vs ENG 4th Test: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले इंजर्ड हो गए हैं. अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर में नेट्स सेशन के दौरान बाएं हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें स्टीचेस लगाने पड़े. एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्शदीप को गेंद रोकने की कोशिश करते समय चोट लगी. टीम प्रबंधन अभी भी इस बात पर अनिश्चित है कि जसप्रीत बुमराह को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे मैच में खिलाया जाए या नहीं. बुमराह को रेस्ट देने की स्थिति में अर्शदीप सिंह के लिए चौथे टेस्ट में मौका बन सकता था, लेकिन अब वह इस रेस से बाहर हैं.

भारतीय टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयन समिति के बीच हुए समझौते के अनुसार, बुमराह अपने कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए पांच में से केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे. उन्होंने पहला टेस्ट खेला था और पहली पारी में पांच विकेट लिए थे. बुमराह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और भारत ने उनकी जगह आकाश दीप को मैदान में उतारा था.

बुमराह ने तीसरे मैच में वापसी की और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. हालांकि भारत को इस मैच में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अर्शदीप ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है. अब तक उन्होंने 9 वनडे और 63 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम वनडे में 14 और टी20 में 99 विकेट हैं.

अंशुल कम्बोज की एंट्री (Anshul Kamboj added to India squad)

रिपोर्ट के अनुसार अर्शदीप की जगह टीम में चौथे टेस्ट के लिए अंशुल कम्बोज को जगह दी गई है. कम्बोज ने अबतक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और कुल 79 विकेट लिए हैं. बल्ले से भी कंबोज का परफॉर्मेंस शानदार रहा है, उन्होंने 486 रन बनाए हैं, अंशुल कम्बोज घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की ओर से खेलते हैं, आईपीएल में कंबोज सीएसके की ओर से खेलते हैं. 2025 आईपीएल में अंशुल कम्बोज ने 8 मैच खेलकर कुल 8 विकेट लिए थे. 

लंदन के लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट जीतकर इंग्लैंड फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट से जीत हासिल की थी. भारत ने बर्मिंघम में खेला गया दूसरा टेस्ट 336 रनों से जीता था, वहीं, तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज, कुलदीप यादव.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com