
- भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में चौथे दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट खो दिए हैं
- इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन लगाने हैं, जबकि भारत को 7 विकेट की दरकार है
- शुभमन गिल ने टेस्ट में एक पारी में 250+ और दूसरी में 150+ रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया
- गिल ने दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 608 का लक्ष्य दिया
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में हो रहे सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन तक स्टंप्स तक भारत को जीत की खुशबू मिल चुकी है. स्टंप्स के ऐलान कर इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा दिए हैं. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन बनाने हैं जबकि भारत को 7 विकेट की दरकार होगी. बर्मिंघम टेस्ट के पांचवें दिन के पहले सेशन के दौरान बारिश की संभावना है, ऐसे में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी. भारत इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं जीत है, ऐसे में रविवार का दिन शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए अहम हो सकता है क्योंकि उसकी नजरें इंग्लैंड के इस किले को फतह करके सीरीज में वापसी करने पर होगी और इसमें आकाश दीप और मोहम्मद सिराज अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा जो इस सीरीज में अभी तक काफी मंहगे साबित हुए हैं उनसे भी उम्मीद होगी.
'हर स्ट्रोक रिदम जैसा, हर रन पोएट्री जैसी '
पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ा और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. शुभमन गिल टेस्ट इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने किसी एक टेस्ट में एक पारी में 250 से अधिक और दूसरी पारी में 150 से अधिक रन बनाए हैं. चौथे दिन के पहले सेशन में बल्लेबाजी को आए शुभमन गिल आखिरी सेशन में आउट हुए. गिल ने 161 रनों की अहम पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 का पहाड़ सा लक्ष्य दिया.
गिल की पारी को लेकर एनडीटीवी के कंसल्टिंग एडिटर बोरिया मजूमदार ने कहा,"गिल के बारे में जितना ज्यादा कहें, आप उतना कह सकते हो. आप एक पूरी किताब लिख सकते हैं, शुभमन गिल की इस पारी पर. पहली पारी में 269 बिना कोई गलती किए, दूसरी पारी में 161 बिना कोई गलती किए. और यही महत्वपूर्ण हैं."
"शुभमन गिल का हर स्ट्रोक एक रिदम जैसा था, हर रन जो वो बना रहे थे वो पोएट्री जैसा था. वो अपना इतिहास रच रहे थे और हम दर्शक के तौर पर इसका आनंद ले रहे थे. शानदार बल्लेबाजी."
'एकदम सही समय पर भारत ने की पारी घोषित'
क्या भारत ने पारी घोषित करने में देरी कर दी. क्योंकि टी ब्रेक के बाद भारत ने एक घंटे बल्लेबाजी की. उम्मीद थी कि भारत 500 की बढ़त लेने के बाद कभी भी पारी घोषित कर देगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बोरिया मजूमदार की मानें तो भारत ने एकदम सही समय पर पारी घोषित की और उन्होंने ड्यूक गेंद को इसका फैक्टर बताया.
बोरिया मजूमदार ने कहा,"पारी घोषित करनी की टाइमिंग एकदम सही थी. मैंने सुबह ही कहा था कि भारत 15 ओवर बैटिंग करवाएगा इंग्लैंड को. इसका एक कारण है. क्योंकि जो गेंद हैं वो पांचवें दिन भी फ्रेश रहे. क्योंकि ड्यूक बॉल 30 ओवर के बाद कुछ करेगा नहीं. अगर भारत आर 25 ओवर डाल देती तो कल सुबह वाला बॉल नया नहीं रहती. शाइन चली जाएगी. भारत चाहता था कि खिलाड़ी आए और कल सुबह भी नई गेंद से अटैक करें और यही प्लान था."
पहले घंटे में हो सकती है बारिश
पांचवें दिन कैसा मौसम रहेगा, इसको लेकर बोरिया मजूमदार ने कहा,"पांचवें दिन को लेकर जो अनुमान है वह ठंड रहेगी. ओवरकास्ट रहेगा. गेंदबाजी के लिए अच्छी परिस्थितियां रहेंगी. सुबह करीब 9-10 बजे थोड़ी बारिश है. उसके बाद 20-30 प्रतिशत बारिश की संभावना है. अगर हुई तो हल्की फुल्की होगी, उससे ज्यादा कुछ नहीं होगी. आप मान कर चलें की पूरा मैच होगा. भारत के पास 90 ओवर होंगे. इंग्लैंड का बाकी विकेट लेने के लिए."
किन गेंदबाजों पर होगा भरोसा
भारत को जीत के लिए सात विकेट चाहिए और इसके लिए गेंदबाजों को अपना सब कुछ झोकना होगा. पहली पारी में इंग्लैंड ने 84 पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की साझेदारी ने समीतरण बदल दिए. हालांकि, दूसरी नई गेंद मिलने पर आकाश दीप और सिराज ने करिश्मा दिखाया और इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई.
बोरिया मजूमदार ने आगे कहा,"दो ही गेंदबाजों पर आप ज्यादा भरोसा करोगे, वो है मोहम्मद सिराज और आकाश दीप. आकाश दीप का जो स्पैल हमने देखा, मोहम्मद सिराज की जो इंटेंसिटी हमने देखी, इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी प्रभावित किया, जिस तरह से उन्होंने कल बॉलिंग की, वो काफी ज्यादा अच्छी थी. कई दफे प्रसिद्ध विकेट लेने के करीब आए. भारत की पेस बैटरी विकेट निकालेगी और स्पिनर दवाब बनाएंगे. यह भारत का गेम प्लान हो सकता है."
यह भी पढ़ें: गिल का लगाातर शतक, रिकॉर्डों की झड़ी, कारनामा करने वाले 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरे खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल ने बर्मिंघम में शतक जड़ मचाया तहलका, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं