IND vs BAN: "भारत के खिलाफ..." बांग्लादेश के कोच ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

India vs Bangladesh: चेन्नई में हो रहे सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने बांग्लादेश पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है. बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं और अभी जीत के लिए 357 रनों की जरुरत है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
I

बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच डेविड हेम्प ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें दो मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट में बेहतरीन भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत (109) और शुभमन गिल (नाबाद 119) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है.

भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में खराब रोशनी के कारण खेल को जल्दी रोके जाने तक 158 रन पर चार विकेट गंवा दिये. टीम को अब भी जीत के लिए 357 रन की जरूरत है. हेम्प ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,"पहली से तुलना करें तो दूसरी पारी में हमारे बल्लेबाजों ने जज्बा दिखाया. उन्होंने जज्बे से गेंदों का सामना किया. यह सब रन बनाने के बारे में है और आप रन बनाना चाह रहे हैं."

उन्होंने कहा,"पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों के सामने ऑफ स्टंप के करीबी से निकलने वाली गेंदों की चुनौती थी. जब आप भारत के खिलाफ खेलते है तो जाहिर है कि उनके पास कुछ शानदार गेंदबाज है. खासकर घरेलू मैदानों पर उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ होता है."

हेम्प ने कहा कि उनकी टीम ने अगर पहली पारी में दमखम दिखाया होता तो स्थिति में होती. उन्होंने कहा,"जाहिर है, हम पहली पारी में भारत के खिलाफ वास्तव में अच्छी स्थिति में थे, लेकिन उसे जारी नहीं रख पाये. मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि टीम के पास उनकी गेंदों से निपटने का अच्छा कौशल है." हेम्प ने कहा,"मुझे लगता है कि पहली और दूसरी पारी के बीच मुख्य अंतर यह था कि भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में स्टंप्स की लाइन में बेहतरीन गेंदबाजी की."

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: इतिहास के पन्नों में अमर हुए मुशफिकुर रहीम, भारत के खिलाफ मैच में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: "उन्हें महसूस नहीं हो रहा..." 'चोटिल' शाकिब अल हसन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा दावा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambala में सियासी घमासान, कौन सी सरकार को मिलेगा जनता से जीत का ईनाम? | NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article