IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में जडेजा 'तिहरा शतक' लगाकर करेंगे ऐतिहासिक कमाल, कपिल देव-अश्विन के साथ खास क्लब में हो जायेंगे शामिल

IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पहला मुकाबला 280 रनों से जीतकर 1-0 से आगे है

Advertisement
Read Time: 2 mins
R

Ravindra Jadeja Three Hundred Test Wicket Record: कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा भारत शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश पर अपना दबदबा कायम रखते हुए दो मैच की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन के ऑलराउंड प्रदर्शन और शुभमन गिल के शतक के साथ रविंद्र जडेजा की अच्छी बल्लेबाजी के बाद ऋषभ पंत का शानदार प्रदर्शन की मदद से 280 रन से बड़ी जीत हासिल की थी.

जडेजा की नज़र इस खास रिकॉर्ड पर 

भारतीय ऑलराउंडर जडेजा इस मैच में 300 विकेट और 3000 रन का अनोखा डबल बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. उन्होंने अभी तक 73 टेस्ट मैच में 299 विकेट और 3122 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के इयान बॉथम ने 72 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी और जडेजा के पास उनके बाद सबसे कम मैच में इस मुकाम पर पहुंचने का मौका है.

Photo Credit: ANI

बारिश निभा सकती है अहम किरदार

कानपुर में पिछले कुछ दिनों से काफी उमस है और खिलाड़ियों को इस चुनौती से भी पार पाना होगा. यही नहीं मैच के पहले और तीसरे दिन बारिश आने की संभावना भी है. भारत अभी तक बांग्लादेश से कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है और मेहमान टीम को अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे.

Advertisement

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

Advertisement

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जाकर अली अनिक.

Advertisement

मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024: Jharkhand के बाद Maharashtra में तैयारियों का जायजा ले रहा चुनाव आयोग