विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2024

Ind vs Afg: 'इस बड़ी वजह से मेरी गेंदबाजी में सुधार आया', अर्शदीप सिंह ने किया बड़े पहलू की ओर इशारा

Ind vs Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप बहुत हद तक ठीक वैसे दिख रहे हैं, जैसे करियर की शुरुआत में दिखाई पड़े थे, लेकिन अभी भी असल तस्वीर से खासे दूर हैं

Ind vs Afg: 'इस बड़ी वजह से मेरी गेंदबाजी में सुधार आया', अर्शदीप सिंह ने किया बड़े पहलू की ओर इशारा
बेंगलुरु:

अर्शदीप सिंह के लिए पिछला साल उतार चढ़ाव वाला रहा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने मंगलवार को यहां कहा कि हाल के मैचों में नई गेंद से गेंदबाजी करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा. अर्शदीप ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘पिछले 12 महीने मेरे लिए मिश्रित सफलता वाले रहे. मैंने कुछ मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे कुछ नया सीखने को मिला. इसके साथ कुछ उतार-चढ़ाव भी रहे.'

यह भी पढ़ें:

IND vs AFG 3rd T20: क्लीन स्वीप पर टीम इंडिया कि निगाहें, आखिरी टी20 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, ऐसा बन रहा समीकरण

IND vs AFG 2024: "तो फिर विराट अपना...", टी20 में वापसी के बाद कोहली को आकाश चोपड़ा ने दे दी बड़ी चेतावनी

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में नई गेंद से गेंदबाजी करने से एक गेंदबाज के रूप में उनमें निखार आया. उन्होंने कहा,‘हाल में मैंने नई गेंद से गेंदबाजी करनी शुरू की विशेष कर धीमी विकटों पर. पिछले मैच में मैंने विशेष कर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए कुछ नई वेरिएशन आजमाई जो कारगर रही. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. मैं अपने कौशल को निखारने पर ध्यान दे रहा हूं.'

अर्शदीप ने कहा कि टीम में भूमिका स्पष्ट होने के कारण उन्हें मदद मिली.उन्होंने कहा,‘खिलाड़ियों की भूमिकाएं तय हैं. एक गेंदबाज होने के नाते आप जानते हैं कि की आपको शुरू में या बीच के ओवरों में गेंदबाजी करनी पड़ेगी. जब भूमिका स्पष्ट होती है तो आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com