ICC Women's T20 World Cup 2023: टी20 विश्व कप से पहले त्रिकोणीय श्रृंखला की ट्राफी जीतना चाहेगी भारतीय टीम

Women's T20 World Cup 2023: भारत ने त्रिकोणीय श्रृंखला के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दी लेकिन फिर लीग चरण में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. भारत ने वेस्टइंडीज को दो बार हराकर फाइनल में जगह बनायी.

ICC Women's T20 World Cup 2023: टी20 विश्व कप से पहले त्रिकोणीय श्रृंखला की ट्राफी जीतना चाहेगी भारतीय टीम

Indian Women's Team

ICC Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 विश्व कप में अब कुछ ही दिन रह गये हैं तो हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली भारतीय टीम (Team India vs Sa) अपनी तैयारियों का अंतिम चरण गुरूवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल जीतकर खत्म करना चाहेगी. भारत को आस्ट्रेलिया से अपनी सरजमीं पर हुई श्रृंखला में 1-4 से हार मिली थी लेकिन, टीम ने इस त्रिकोणीय श्रृंखला में वापसी कर तीन जीत दर्ज की और 10 फरवरी से शुरू हो रहे 10 टीमों के वर्ल्ड महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup 2023) में अब कुछ ही दिन रह गये हैं तो हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम अपनी तैयारियों का अंतिम चरण गुरूवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल जीतकर खत्म करना चाहेगी.

भारत को आस्ट्रेलिया से अपनी सरजमीं पर हुई श्रृंखला में 1-4 से हार मिली थी लेकिन, टीम ने इस त्रिकोणीय श्रृंखला में वापसी कर तीन जीत दर्ज की और 10 फरवरी से शुरू हो रहे 10 टीमों के वैश्विक टूर्नामेंट से पहले अब वह टूर्नामेंट का समापन ट्राफी जीतकर करना चाहेगी. भारत ने त्रिकोणीय श्रृंखला के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दी लेकिन फिर लीग चरण में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. भारत ने वेस्टइंडीज को दो बार हराकर फाइनल में जगह बनायी.पर विश्व कप में भारत की मुख्य चुनौती इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसी टीमों को पछाड़ने की होगी.


तीन मैचों में आठ विकेट चटकाने वाली आल राउंडर दीप्ति शर्मा फाइनल में भारत के लिये अहम गेंदबाज होंगी. वहीं आलोचनाओं से घिरी जेमिमा रोड्रिग्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम लीग मैच में जरूरी रन जुटाये और वह इसी निरंतरता को कायम रखना चाहेंगी. भारत के लिये सबसे बड़ी सकारात्मक चीज पूजा वस्त्राकर की वापसी होगी जो चोट के कारण बाहर चल रही थीं.

भारत की अंडर-19 महिला टीम की पोट्चेफ्स्ट्रूम में शुरूआती अंडर-19 विश्व कप की जीत हरमनप्रीत की टीम को फाइनल के साथ आईसीसी खिताब जीतने के लिये प्रेरित कर सकती है.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), अंजलि सरवनी, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, अमनजोत कौर, एस मेघना, मेघना सिंह, शिखा पांडे, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, सुषमा वर्मा और राधा यादव.

दक्षिण अफ्रीका:

सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायन (उप कप्तान), एनेके बॉश, तजमीन ब्रिट्स, नादिने डि क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, लारा गुडाल, शबनीम इस्माइल, शिनालो जाफ्टा, मरिजाने काप, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, टेबोगो माचेके, नोनकुलुलेको म्लाबा, तुमी शेखुखुने, डेल्मी टकर, लौरा वोल्वार्ट.

मैच भारतीय समयानुसार शाम छह बजकर 30 मिनट पर.

टूर्नामेंट से पहले अब वह टूर्नामेंट का समापन ट्राफी जीतकर करना चाहेगी.

भारत ने त्रिकोणीय श्रृंखला के शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दी लेकिन फिर लीग चरण में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. भारत ने वेस्टइंडीज को दो बार हराकर फाइनल में जगह बनायी. पर विश्व कप में भारत की मुख्य चुनौती इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसी टीमों को पछाड़ने की होगी.

तीन मैचों में आठ विकेट चटकाने वाली आल राउंडर दीप्ति शर्मा फाइनल में भारत के लिये अहम गेंदबाज होंगी. वहीं आलोचनाओं से घिरी जेमिमा रोड्रिग्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम लीग मैच में जरूरी रन जुटाये और वह इसी निरंतरता को कायम रखना चाहेंगी. भारत के लिये सबसे बड़ी सकारात्मक चीज पूजा वस्त्राकर की वापसी होगी जो चोट के कारण बाहर चल रही थीं. भारत की अंडर-19 महिला टीम की पोट्चेफ्स्ट्रूम में शुरूआती अंडर-19 विश्व कप की जीत हरमनप्रीत की टीम को फाइनल के साथ आईसीसी खिताब जीतने के लिये प्रेरित कर सकती है.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), अंजलि सरवनी, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, अमनजोत कौर, एस मेघना, मेघना सिंह, शिखा पांडे, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, सुषमा वर्मा और राधा यादव.

दक्षिण अफ्रीका:

सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायन (उप कप्तान), एनेके बॉश, तजमीन ब्रिट्स, नादिने डि क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, लारा गुडाल, शबनीम इस्माइल, शिनालो जाफ्टा, मरिजाने काप, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, टेबोगो माचेके, नोनकुलुलेको म्लाबा, तुमी शेखुखुने, डेल्मी टकर, लौरा वोल्वार्ट.

मैच भारतीय समयानुसार शाम छह बजकर 30 मिनट पर.

ये भी पढ़ें - 

IND vs NZ 3rd T20: Ishan Kishan के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, पिछले 16 टी20 मुकाबलों में ऐसा रहा है Record

Video: तीसरे टी20 में सुपरमैन सूर्यकुमार यादव ने लपके तीन अविश्वसनीय कैच, फुर्ती देख न्यूजीलैंड का सर चकराया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Shubman Gill ने शतक लगाकर Viral Kohli को छोड़ा पीछे, बना दिया बड़ा Record

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com