ICC मीडिया अधिकार: वैश्विक संस्था ने 711 मैच के लिए 3 पैकेज निकाले

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अगले आठ साल के चक्र (2024 से शुरू होकर) के लिये अपने वैश्विक टूर्नामेंट के लिये 711 मैच के लिये मीडिया अधिकार निविदा बेचने की प्रक्रिया 20 जून से शुरू करेगा. पैकेज में महिलाओं का अंडर-19 टी20 विश्व कप भी शामिल है.

ICC मीडिया अधिकार: वैश्विक संस्था ने 711 मैच के लिए 3 पैकेज निकाले

आईसीसी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • वैश्विक संस्था ने 711 मैच के लिए 3 पैकेज निकाले
  • पैकेज में महिलाओं का अंडर-19 T20 विश्व कप भी शामिल
  • आईसीसी ने पुरूषों और महिलाओं के लिए तीन विशेष पैकेज निकाले हैं
दुबई :

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अगले आठ साल के चक्र (2024 से शुरू होकर) के लिये अपने वैश्विक टूर्नामेंट के लिये 711 मैच के लिये मीडिया अधिकार निविदा बेचने की प्रक्रिया 20 जून से शुरू करेगा. पैकेज में महिलाओं का अंडर-19 टी20 विश्व कप भी शामिल है.

बीसीसीआई (BCCI) के विपरीत आईसीसी पारंपरिक सीलबंद प्रक्रिया अपनायेगा जिसमें पुरूष और महिला मैचों के लिये अलग अलग बोली लगायी जायेंगी. भारतीय बोर्ड ने तीन दिन ई-नीलामी के जरिये इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मीडिया अधिकार रिकॉर्ड 48,390 करोड़ रूपये में बेचे.

आईसीसी ने पुरूषों और महिलाओं के लिये तीन विशेष पैकेज निकाले हैं, जिसमें दोनों के लिये पैकेज ए में टीवी अधिकार, बी में डिजिटल अधिकार और सी में टीवी और डिजिटल दोनों को रखा गया है.


पुरूषों के वर्ग में चार और आठ साल के लिये अधिकार हासिल किये जा सकते हैं. महिलाओं के लिये केवल चार साल के समय के अधिकार हासिल किये जा सकते हैं.

* ""VIDEO: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मचाया कहर, देखिए किस तरह विडींज बल्लेबाजों की उड़ाई गिल्लियां
* 'नहीं लग रहा था कि वो आउट होंगे. हम बड़ी मुश्किल में पड़ चुके थे': जब AUS के लिए मुसीबत बने Virat Kohli
* "VIDEO: गेंदबाज ने छोड़ा "अब तक का सबसे आसान कैच", उसके बाद जो हुआ वो देखकर सब हंसने लगे

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com