IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से ओपनिंग में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले 10 बल्लेबाजों की जोड़ी, दो महान दिग्गज का रिकॉर्ड खतरे में

Full list: Highest India men's Test opening partnerships in Australia: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया में दोनों बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Highest India men's Test opening partnerships in Australia

Yashasvi Jaiswal and KL Rahul: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (Yashasvi Jaiswal and KL Rahul)  ने भारत की दूसरी पारी के दौरान शानदार कारनामा किया और ये खबर लिखे जाने तक पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़ने में सफल हो गए हैं. बता दें कि यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से पहले विकेट के लिए की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. बता दें कि केएल राहुल औऱ जायसवाल ने 150 रन की साझेदारी के आंक़ड़ों को पार किया वैसे ही एक ब़ड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.  यह केवल तीसरी बार है जब भारत की सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में  टेस्ट मैचों में 150 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने में सफल  रही है. ऐसा करने वाली पहली जोड़ी किस श्रीकांत और सुनील गावस्कर की थी, दोनों ने मिलकर साल 1986 में पहले विकेट के लिए सिडनी में 191 रन जोड़े थे. 

जायसवाल और राहुल दूसरे दिन के खेल के अंत तक अबतक कुल पहले विकेट के लिए 172  रन की साझेदारी कर ली है जो ऑस्ट्र्रेलिया में भारत की ओर से ओपनिंग में की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.अब दोनों बल्लेबाज गावस्कर औऱ क्रिस श्रीकांत के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 19 रन पीछे है. उम्मीद है कि तीसरे दिन जायसवाल और केएल राहुल इतिहास रचेंगे और गावस्कर, श्रीकांत के ऐतिहासिक करिश्में को पछाड़ने में सफल हो जाएंगे. 

ऐसे में जानते हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से ओपनिंग में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले 10 बल्लेबाजों की जोड़ी कौन-कौन से रहे हैं ,जानते हैं ..

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बडी ओपनिंग साझेदारियां (Full List Highest India men's Test opening partnerships in Australia)

बल्लेबाजरन पारीवेन्यूसाल
सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत191पहलीसिडनी1986
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल172*दूसरीपर्थ2024
चेतन चौहान और सुनील गावस्कर165दूसरी मेलबर्न1981
आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग146दूसरीमेलबर्न2003
रोहित शर्मा और शुभमन गिल141दूसरीसिडनी2021
सैयद आबिद अली और फारुख इंजीनियर139दूसरीसिडनी1968
वीनू मांकड़ और चंदू सरवटे134दूसरी मेलबर्न1948
आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग134दूसरीसिडनी2004
आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग114दूसरीएडिलेड2003
नवजोत सिद्धू और क्रिस श्रीकांत107दूसरीपर्थ1992
Featured Video Of The Day
IFFI 2024: Journalist बनने पर मजाकिया अंदाज़ में क्या बोले Manoj Bajpayee