Team India ने दूसरे टी-20 में New Zealand से जैसे-तैसे जीता मैच, हार्दिक पंड्या का माथा ठनका, बोले- कहीं न कहीं क्यूरेटरों को...'

Hardik Pandya IND vs NZ 2nd T20I: दूसरे टी-20 में मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने पिच को लेकर बड़ी बात कह दी है.

Team India ने दूसरे टी-20 में New Zealand से जैसे-तैसे जीता मैच, हार्दिक पंड्या का माथा ठनका, बोले- कहीं न कहीं क्यूरेटरों को...'

Hardik Pandya reaction: जीत मिलने पर भी चौंके हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya IND vs NZ 2nd T20I: स्पिनरों की फिरकी के जादू से भारत ने रविवार को यहां कम स्कोर वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. भारत को जीत हासिल करने में आखिरी ओवर तक का इंतजार करना पड़ा. दरअसल, कीवी टीम ने भारत को 20 ओवर में 100 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को कीवी स्पिनरों के खिलाफ संभल कर बैटिंग करनी पड़ी. आखिर में 19.5 ओवर में भारत को जीत मिली, भले ही भारतीय टीम को जीत मिली लेकिन लखनऊ की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला.

मैच के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने लखनऊ की पिच पर बात की और कहा कि, यह पिच चकमा और चौंकाने वाली थी. हार्दिक ने कहा कि, 'ईमानदारी से कहूं तो यह पिच सदमा देने वाली थी. हमने दोनों गेम अलग-अलग पिच पर खेली है जो हमारे लिए काफी अच्छा है और मुझे इससे कोई प्राब्लम नहीं है.'

भारतीय कप्तान  ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, 'मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं, लेकिन ये  विकेट टी 20 के लिए नहीं बने हैं. कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पहले ही पिच तैयार कर लें. इसके अलावा, मैं खुश हूं कि हमने दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है. '


हार्दिक पंड्या ने अपने गेंदबाजों की तारीफ भी की और कहा कि, सही रणनीति के साथ हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की जिसका हमें इस मैच में फायदा मिला है. मैं अपने गेंदबाजों से ऐसे ही परफॉर्मेंस की उम्मीद करूंगा.

बता दें कि भारत को 100 रन बनाने में 20 ओवर तक बल्लेबाजी करनी पड़ी. सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद पर 26 रन की पारी खेली तो वहीं हार्दिक को 15 रन बनाने में 20 गेंद का सामना करना पड़ा. दोनों की समझदारी वाली पारी के दम पर टीम इंडिया यह मैच जीतने में सफल रही. 

ये भी पढ़े- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, देखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com