Eng vs Ind: टीम गिल चौथे टेस्ट के लिए टीम में इन 2 बदलाव की तैयारी में, संभावित XI पर नजर दौड़ा लें

Eng vs Ind: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए हालात बहुत ज्यादा बदल गए हैं. यही वजह ही कोच गंभीर की सोच भी अब बदली है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India's England tour 2025:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की हार के बाद चौथे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव की संभावना नजर आ रही है
  • ऋषभ पंत की उंगली की चोट के कारण उन्हें केवल बल्लेबाजी के लिए रखा जा सकता है और ध्रुव जुरेल विकेटकीपर बनेंगे
  • नितीश कुमार रेड्डी और केएल राहुल भी टीम में शामिल हैं जबकि नायर की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

India XI for fourth Test: लॉर्ड्स में पिछले दिनों तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद तमाम पूर्व दिग्गज चौथे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव की बकालत कर रहे हैं. और अब ऐसा लग रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने भी मैनचेस्टर में XI में बदलाव का मन बना लिया है.लेकिन जो खबरें छन कर आ रही हैं, वो यह हैं कि ये संभावित बहलाव हार के कारण कम, फिटनेस के चलते ज्यादा हैं. लेकिन इनमें से एक बदलाव ऐसा है, जिसकी मांग हालात कर रहे हैं और पंडितों ने भी इसे लेकर लगातार दबाव बनाया था. 

केएल राहुल की नजर मैनचेस्टर में इतिहास रचने पर, इतना करते ही कर देंगे यह कारनामा

पंत की चोट नायर को पड़ेगी भारी!

शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत उंगली में चोट के कारण लॉर्ड्स में विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे. और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने दूसरी पारी में तो पूरे समय कीपिंग की जिम्मेदारी निभाई. और अब जबकि प्रबंधन पंत की चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता, तो प्रबंधन का एक प्लान यह है कि पंत को सिर्फ विशेषज्ञ बल्लेबाज की भूमिका थमाकर ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर खिलाया जाए. नायर की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है और वह पिछले 3 टेस्ट की 6 पारियों में कुल मिलाकर 22 का औसत भी जमा नहीं कर सके. 

कुलदीप यादव को खिलाने की तैयारी

इंग्लैंड से  मिली जानकारी के अनुसार मैनेजमेंट ने आखिरकार चौथे टेस्ट में कुलदीप यादव को खिलाने का मन बना लिया है. हर मैच के बाद पंडितों ने कुलदीप को न खिलाने को लेकर सवाल खड़ा किया है. कुलदीप पिछले मैचों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप की जगह ले सकते हैं, जो पूरी तरह फिट नहीं हैं. इंग्लैंड ने जब पिछले साल भारत का दौरा किया था, तो कुलदीप ने 8 पारियों में 19 विकेट लिए थे. हालांकि, जमीन और हालात का अंतर है, लेकिन एक्सपर्ट्स कुलदीप को लगातार खिलाने की वकालत कर रहे हैं. चौथे टेस्ट की संभावित XI इस प्रकार है: 

Advertisement

1. शुभमन गिल  (कप्तान) 2. ऋषभ पंत (उप-कप्तान) 3. यशस्वी जायसवाल 4. ध्रुव जुरेल 5. केएल राहुल 6. नितीश कुमार रेड्डी  7. रवींद्र जडेजा 8. वॉशिंगटन सुंदर 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: आगरा धर्मांतरण गिरोह का सरगना रहमान ऐसे करता था Hindu लड़कियों का ब्रेन वॉश