Eng vs Ind: 'अगर बुमराह नहीं खेलते हैं, तो...', रहाणे ने की इस बॉलर के लिए जोरदार वकालत

England vs India: बुमराह लॉर्ड्स में खेले थे. और अब उन्हें लेकर स्थिति साफ नहीं है कि वह चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अजिंक्य रहाणे ने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में आराम पर हैं तो अर्शदीप सिंह को मौका मिलना चाहिए
  • जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों तक सीमित खेलने का फैसला किया गया है
  • अर्शदीप सिंह को चोट लगी है और उनकी चोट की गंभीरता को लेकर मेडिकल टीम स्थिति का आकलन कर रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट के लिए आराम देना पड़ा, तो अर्शदीप सिंह को इस फॉर्मेट में डेब्यू का मौका देना चाहिए. इंग्लैंड पांच मुकाबलों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को कम करने के लिए उन्हें इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच में ही उतारने का फैसला लिया गया है.और इस बात का ऐलान कप्तान गिल और कोच गंभीर ने रवानगी से पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया था.  बुमराह लीड्स और लंदन में खेल चुके हैं, इसलिए ओल्ड ट्रैफर्ड में उनके खेलने पर संदेह है.

यह भी पढ़ें:

'सेलेक्टरों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी....', रहाणे का खुलासा, बता दी अपनी ख्वाहिश

रहाणे ने अपने 'यूट्यूब' चैनल पर कहा, 'अगर बुमराह चौथे टेस्ट में नहीं खेल रहे, तो अर्शदीप ही सही विकल्प हैं, क्योंकि इंग्लैंड में आपको एक ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत होती है, जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सके. इसके साथ ही एक अलग एंगल से स्पिनर्स के लिए रफ पिच बना सके. इसलिए अगर बुमराह नहीं खेलते, तो अर्शदीप को अगला मैच खेलना चाहिए.'

अर्शदीप ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने 21 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 66 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. हालांकि, चौथे टेस्ट से पहले, बेकेनहैम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को चोट लग गई थी. भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बताया था कि गेंद रोकने की कोशिश में अर्शदीप चोटिल हो गए. टेन डोशेट ने कहा, 'गेंदबाजी करते हुए उन्होंने गेंद रोकने की कोशिश की. इस दौरान उन्हें कट लगा। अब हमें देखना होगा कि यह कट कितना गंभीर है'

Advertisement

इंग्लैंड दौरे पर बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस दौरान दो बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. हालांकि, बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने और उनकी पीठ की समस्या को बढ़ने से रोकने के लिए, मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ ने सीरीज शुरू होने से पहले ही फैसला लिया था कि वह इस दौरे पर सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेलेंगे. हालांकि, सीरीज में पिछड़ने के चलते, टीम मैनेजमेंट अपनी योजना पर फिर से विचार कर सकता है। सीरीज बराबरी पर लाने के लिए बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट में उतारा जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindi VS Marathi Controversy: BJP ने राज ठाकरे की MNS का जवाब देने के लिए ये अनोखा रास्ता अपनाया