विज्ञापन

'वह अगले कुछ सालों के भीतर...', रवि शास्त्री ने कर दी केएल राहुल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

Shastri on Kl Rahul: केएल राहुल ने अभी तक तीन टेस्ट मैचों में अच्छे स्कोर किए हैं. और उम्मीद है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगी

'वह अगले कुछ सालों के भीतर...', रवि शास्त्री ने कर दी केएल राहुल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
England vs India:
  • पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने केएल राहुल को उनके टेस्ट करियर के स्वर्णिम दौर में बताया है और भविष्य में शतक लगाने की संभावना जताई
  • केएल राहुल ने तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में औसतन 62.50 की दर से 375 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं
  • शास्त्री ने कहा कि राहुल की सफलता तकनीकी और मानसिक सुधारों का परिणाम है, जिनसे उनकी बल्लेबाजी में निखार आया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ravi Shastri on KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने केएल राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा वह अपने टेस्ट करियर के स्वर्णिम दौर में हैं. और वह आने वाले कई सालों तक शतक लगाएंगे. केएल राहुल अभी दौर में उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने दौरे में छाप छोड़ी है. केएल ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 62.50 के औसत से 375 रनबनाए  हैं.  इसमें 2 शतक और 1 अर्द्धशतक शामिल हैं

शास्त्री ने ICC रिव्यू में कहा, 'केएल राहुल अपनी लय में हैं और उन्हें अगले तीन-चार वर्षों का पूरा फायदा उठाना होगा. मुझे लगता है कि वह ढेर सारे शतक लगाएंगे क्योंकि वह भारत में भी काफी क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए औसत जो भी हो, उनका स्कोर 50 के करीब होना चाहिए.' शास्त्री के अनुसार राहुल की सफलता तकनीकी और मानसिक दोनों तरह के सुधार का नतीजा है.

शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि दुनिया में एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं था जिसने उनकी क्षमता को नकारा हो और कहा हो कि वह (राहुल) प्रतिभाशाली नहीं हैं. लोगों को इस बात से चिढ़ थी कि इतनी प्रतिभा के बावजूद वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था. लेकिन अब आप इस सीरीज में राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देख रहे हैं.' शास्त्री ने एक खास तकनीकी बदलाव पर भी प्रकाश डाला जिसने काफी फर्क डाला है.

उन्होंने कहा, 'मैं देख रहा हूं कि उसने अपने अगले पैर, अपनी मूवमेंट और डिफेंड करते समय थोड़ा सा बदलाव किया है. उनकी तकनीक में अच्छे बदलाव आए हैं जिससे उनके लिए मिडविकेट की ओर शॉट मारना पहले से भी आसान हुआ है.' उन्होंने आगे कहा, 'इस बदलाव से राहुल की बल्लेबाजी में काफी निखार आया है. पहले जिस तरह वह आउट हो रहे थे, उसमें सुधार देखने को मिला है.' 33 साल की उम्र में, राहुल के अब 35.3 की औसत से 3,632 टेस्ट रन हैं, जिसमें 10 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-2 से पीछे चल रहा है. ऐसे में सभी की निगाहें 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच पर टिकी हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com