दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर गैप में खेलकर सिंगल लिया|

4.5 ओवर (0 रन) सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|


4.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बदन को लगी और ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से एक रन हो गया|

4.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को अय्यर ने वहीँ पर डिफेंड कर दिया|

4.2 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

4.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को शॉर्ट कवर्स की तरफ ड्राइव किया लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं| 27/1 दिल्ली, लक्ष्य से 108 रन दूर|

3.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लेने का धवन ने इरादा बनाया| लेकिन अय्यर ने माना किया|

3.4 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! क्रैकिंग ऑफ़ ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया मिड ऑफ़ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर किसी फील्डर के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

3.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| हलके हाथों से लेग साइड पर खेला और एक रन हासिल किया|

3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

3.1 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ अय्यर ने की है अपनी शुरुआत| पैड्स पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक कर दिया| बड़ा गैप था वहां पर जिसकी वजह से दो महत्वपूर्ण रन मिले|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक मूविंग ओवर हुआ समाप्त| ड्राइव किया इस गेंद को लेकिन सीधा कवर्स फील्डर की ओर गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ| 3 के बाद 20/1 दिल्ली|

नंबर तीन पर आयेंगे श्रेयस अय्यर...

2.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! शानदार कैच यहाँ पर केन विलियमसन के द्वारा देखने को मिला| पृथ्वी शॉ 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| खलील अहमद के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ खेलने गए| लेकिन गेंद की गति को नहीं समझ सके और शॉट खेलने के टाइम अपने एक हाथ से बल्ले को भी छुर बैठे| गेंद और बल्ले से अच्छा संपर्क नहीं हुआ और गेंद लॉन्ग ऑन की ओर गई| मिड ऑन से भागकर केन विलियमसन ने शानदार रनिंग कैच लिया| 20/1 दिल्ली|

2.4 ओवर (0 रन) ओह!!! काफ़ी धीमी गति की गेंद डाली गई बाउंसर गेंद को पॉवर के साथ हिट लगाने गए| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं बॉल सीधे कीपर के हाथ में गई|हीं|

2.3 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! अटैक इज द बेस्ट फॉर्म ऑफ़ डिफेन्स!! इस बार मिड विकेट के ऊपर से मारने गए पृथ्वी| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप के खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

2.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर फ्लिक किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! खलील अहमद के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर पृथ्वी ने लगाया बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर उड़ाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

1.6 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी भुवि द्वारा दो चौके खाने के बाद| बल्लेबाज़ को अपनी सटीक लाइन से डिफेंड करने पर मजबूर कर दिया| 12/0 दिल्ली|

1.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और डिफेंड कर दिया|

1.4 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बॉल को ओवरपिच बनाया| सामने की तरफ मारा और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

1.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

1.2 ओवर (4 रन) शानदार पिक अप शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा!!! काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

1.1 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल!! फ्लिक करना चाहा धवन ने लेकिन गति से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए भुवनेश्वर कुमार आये हैं...

0.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

0.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में पंच किया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ खेल बैठे|

0.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! चिप किया शिखर ने मिड ऑन की तरफ गेंद को और एक रन के साथ अपना भी खाता खोला|

0.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.2 ओवर (0 रन) ओह!!! क्या शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर देखने को मिली| इनस्विंग गेंद यहाँ पर गुड लेंथ पर डाली गई| टप्पा खाकर बॉल अंदर की ओर आई और धवन के बल्ले के हैंडिल को लगकर एक टप्पा खाती हुई ऑफ साइड पर खड़े फील्डर के हाथ में गई|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ ने सिंगल लेकर रन चेज़ का किया आगाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|