खुद पर लगे आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की यह अपील

वर्तमान टेस्ट कप्तान पैट कमिंस सहित कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी वॉर्नर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खत्म करने की अपील कर चुके हैं.

खुद पर लगे आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की यह अपील

डेविड वॉर्नर इन दिनों बहुत ही बेचैन हैं

सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने रविवार को कहा कि वह उन पर लगे कप्तानी के आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत करने को तैयार हैं. दक्षिण अफ्रीका में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ से कप्तानी छीन ली गई थी और उन पर दो साल तक ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व नहीं करने का प्रतिबंध लगाया गया था. दूसरी तरफ वॉर्नर को और कड़ी सजा दी गई और उन्हें कप्तानी से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था.

राशिद खान ने फेंकी 3 रहस्यमयी गेंद, बल्लेबाज हुआ बोल्ड, यह बैटर तो छक्का उड़ाना चाहता था- Video

वर्तमान टेस्ट कप्तान पैट कमिंस सहित कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी वॉर्नर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खत्म करने की अपील कर चुके हैं. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वॉर्नर ने कहा, ‘इस मामले में कभी बातचीत हुई ही नहीं. मैं कई बार कह चुका हूं कि अब बोर्ड पर निर्भर है कि वह इस मामले में मुझसे बातचीत करे. बोर्ड अपने दरवाजे खोले और तब मैं उनके साथ बैठकर इस मामले पर बातचीत कर सकता हूं.'


वॉर्नर, स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ के मामले में उनकी भूमिका को लेकर कुछ समय के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. वॉर्नर और स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगा था जबकि बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया था. 

प्रतिबंध से वापस लौटने के बाद डेविड वॉर्नर ने कई मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया, तो आईपीएल और बिग बैश जैसी लीग में भी उन्होंने बल्ले से दम दिखाया. इस दौरान वॉर्नर ने अपने बर्ताव और अनुशासन को लेकर किसी भी शिकायत का मौका नहीं दिया. ऐसे में अगर डेविड वॉर्नर पहल कर रहे हैं, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अपने पूर्व क्रिकेटरों की बात का सम्मान रखते हुए लेफ्टी बल्लेबाज को एक मौका और देना चाहिए.

पहली बार शाहरुख खान के साथ मुलाकात में बात नहीं बन सकी थी, केकेआर के नए कोच चंद्रकांत पंडित का खुलासा

*जीत के बाद बाबर आजम की इंग्लिश का बना जमकर मजाक, सोशल मीडिया बोला-सर्फराज भी आपसे बेहतर, video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com