CSK vs DC: शिखर धवन ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

IPL 2021: CSK vs DC: सीएसके के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने आईपीएल करियर का 42वां अर्धशतक जमाया और 85 रन बनाकर आउट हुए. धवन ने अपनी तूफानी पारी में 54 गेंद का सामना किया और 10 चौके जमाए

CSK vs DC: शिखर धवन ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

शिखर धवन आईपीएल में 600 चौके जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने

खास बातें

  • शिखर धवन आईपीएल में 600 चौके जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने
  • आईपीएल 2021 के दूसरे मैच में दिल्ली ने सीएसके को हराया
  • पृथ्वी शॉ और शॉ की जोड़ी ने किया कमाल

IPL 2021: CSK vs DC: सीएसके के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने आईपीएल करियर का 42वां अर्धशतक जमाया और 85 रन बनाकर आउट हुए. धवन ने अपनी तूफानी पारी में 54 गेंद का सामना किया और 10 चौके जमाए. वहीं, पारी के में 2 छक्के भी जमाने में सफल रहे. धवन ने अपनी तूफानी अर्धशतकीय पारी के दौरान दो बड़ा रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया. धवन आईपीएल के इतिहास में 600 चौका जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. शिखर के नाम अब आईपीएल में 601 चौके दर्ज हो गए हैं. डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अबतक 510 चौके जमाए हैं.  इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स का गब्बर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला तीसरा बल्लेबाज बन गया है. वर्तमान में धवन ने डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

IPL 2021: धवन-पृथ्वी शॉ की जोड़ी का धमाका, दोनों ने मिलकर IPL में बनाया यह कमाल का रिकॉर्ड

वॉर्नर के नाम आईपीएल में ये खबर लिखे जाने तक 5254 रन दर्ज हैं. अब धवन आईपीएल में कुल 5282 रन बनाने में सफल हो गए हैं. शिखर धवन से आगे अब सिर्फ विराट कोहली और सुरेश रैना हैं. विराट कोहली ने आईपीएल में 5911 रन बनाए हैं तो वहीं रैना ने 5422 रन बनाए हैं. 


चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7 विकेट से हरा दिया. पहले खेलते हुए सीएसके ने 7 विकेट पर 188 रन बनाए थे जिसके बाद दिल्ली ने 19वे ओर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने 72 और धवन ने 85 रन की पारी खेली. कप्तान पंत 15 रन बनाकर नाबाद रहे. मार्कस स्टोइनिस 14 रन बनाने के आउट हुए. 

IPL 2021: दिल्ली के गेंदबाज ने धोनी को '0' पर किया बोल्ड, IPL में 6 साल बाद माही के साथ हुआ ऐसा

इससे पहले सीएसके ने पहले बल्लेबाजी थी. सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना ने बनाए. रैना ने 54 रनों की पारी खेली थी. वहीं. मोईन अली ने 36 रन बनाए थे. सीएसके के कप्तान धोनी बिना रन बनाए आवेश खान की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com