चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! दो गेंदों पर दो विकेट हासिल करते हुए करामाती खान यहाँ पर| अब अगले मुकाबले में हैट्रिक गेंद रहेगी राशिद की क्योंकि यहाँ इस मैच में उनका 4 ओवर हो गया है समाप्त| CSK vs SRH: Match 23: WICKET! Faf du Plessis lbw b Rashid Khan 56 (38b, 6x4, 1x6). CSK 148/3 (15.0 Ov). Target: 172; RRR: 4.8

रवीन्द्र जडेजा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...


14.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक बार फिर से खान साहब ने झटका दिया चेन्नई को| इस बार 15 रन बनाकर मोईन अली लौटे पवेलियन| एक बार फिर से बड़े शॉट के लिए अगये थे लेकिन इस बार मिस टाइम कर बैठे| गेंद बल्ले के उपरी हस्से पर लगने के बाद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ हवा में खिल गई| फील्डर केदार उसके नीचे आये और पकड़ा एक आसान सा कैच| लक्ष्य से अब महज़ 24 रन दूर चेन्नई| CSK vs SRH: Match 23: WICKET! Moeen Ali c Kedar Jadhav b Rashid Khan 15 (8b, 3x4, 0x6). CSK 148/2 (14.5 Ov). Target: 172; RRR: 4.65

14.4 ओवर (4 रन) चौका!!! राशिद खान के ओवर से आती हुई एक और बाउंड्री| पैड्स लाइन पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को लेग साइड की ओर खेला| गैप में गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद नही| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| CSK vs SRH: Match 23: Moeen Ali hits Rashid Khan for a 4! CSK 148/1 (14.4 Ov). Target: 172; RRR: 4.50

14.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|

14.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|

14.1 ओवर (4 रन) चौका! एक बार फिर से मिड विकेट बाउंड्री पर कोई फील्डर नहीं थे जहाँ से फायदा उठाते हुए मोइन ने चौका बटोर लिया| फील्ड सेटिंग्स में कहीं ना कहीं चूक रहे हैं डेविड वॉर्नर| बल्ले के साथ साथ आज कप्तानी में भी उनका दिन नहीं है शायद| CSK vs SRH: Match 23: Moeen Ali hits Rashid Khan for a 4! CSK 142/1 (14.1 Ov). Target: 172; RRR: 5.14

14.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद जहाँ अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

13.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई फुल टॉस गेंद को फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन निकाला| चेन्नई को जीत के लिए 36 गेंदों पर 35 रन चाहिए|

13.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|

13.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर फाफ ने शॉट लगाकर एक रन निकाला|

13.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|

13.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली गेंद पर बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला मोईन अली ने यहाँ पर| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया लेग साइड बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| CSK vs SRH: Match 23: Moeen Ali hits Khaleel Ahmed for a 4! CSK 134/1 (13.2 Ov). Target: 172; RRR: 5.70

13.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

मोईन अली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

12.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! 129 रनों पर पहला विकेट गंवाया चेन्नई ने| राशिद खान ने आखिरकार विकेट हासिल किया| रुतुराज की 75 रनों की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| बोल्ड मारने के बाद कोई जश नहीं मनाया और सीधा अपनी फील्डिंग पोजीशन पर चले गए| जानते हैं कि विकेट लेने में काफी देर कर दी है| इस बार आगे डाली गई गेंद जिसे पैर निकालकर डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| लेग स्पिन को पढ़ नहीं पाए, गुगली के लिए खेले, गेंद टर्न हुई और मिडिल स्टम्प से पड़ने के बाद बल्लेबाज़ के डिफेन्स को बीट करती हुई ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई| 42 गेंदों पर 43 रनों की दरकार| क्या हैदराबाद यहाँ से वापसी कर पायेगी? CSK vs SRH: Match 23: WICKET! Ruturaj Gaikwad b Rashid Khan 75 (44b, 12x4, 0x6). CSK 129/1 (13.0 Ov). Target: 172; RRR: 6.14

12.5 ओवर (4 रन) चौका!!! राशिद खान के इस ओवर से आती हुई तीसरी बाउंड्री| करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| CSK vs SRH: Match 23: Ruturaj Gaikwad hits Rashid Khan for a 4! CSK 129/0 (12.5 Ov). Target: 172; RRR: 6

12.4 ओवर (4 रन) एक और चौका इस ओवर से आता हुआ लेकिन इस बार गुगली को पहले ही पढ़ लिया और मिड विकेट बाउंड्री की तरफ पुल कर दिया| बड़ी आसानी से गेंद को पिक करते हुए गैप में मारा जहाँ फील्डर नहीं थे| CSK vs SRH: Match 23: Ruturaj Gaikwad hits Rashid Khan for a 4! CSK 125/0 (12.4 Ov). Target: 172; RRR: 6.41

12.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को मार दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

12.2 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए इस गेंद को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

12.1 ओवर (4 रन) चौका!!! कैच ड्रॉप ऋतुराज गायकवाड़ 62 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के दस्तानों के बीच से गई सीधे थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर मिला चर रन| CSK vs SRH: Match 23: Ruturaj Gaikwad hits Rashid Khan for a 4! CSK 119/0 (12.1 Ov). Target: 172; RRR: 6.77

11.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल हासिल किया| चेन्नई को यहाँ से जीत के लिए 48 गेंदों पर 57 रन चाहिए|

11.5 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका!! क्या कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए स्पिन के खिलाफ गायकवाड़| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर लेट कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| CSK vs SRH: Match 23: Ruturaj Gaikwad hits Jagadeesha Suchith for a 4! CSK 114/0 (11.5 Ov). Target: 172; RRR: 7.10

11.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बेक बाउंड्री यहाँ पर ऋतुराज के बल्ले से आती हुई| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| CSK vs SRH: Match 23: Ruturaj Gaikwad hits Jagadeesha Suchith for a 4! CSK 110/0 (11.4 Ov). Target: 172; RRR: 7.44

11.3 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ पिछली तीन पारियों में से ये दूसरा अर्धशतक रुतुराज द्वारा| कमाल का है ये बल्लेबाज़ जिसे धोनी ने परख लिया| इन्हें माही ने बैक किया और अब उसका नतीजा ये देते हुए बड़े बड़े स्कोर के रूप में| इस गेंद को जल्दी पिक क्या और मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया जहाँ से चार रन मिल गए| CSK vs SRH: Match 23: FIFTY! Ruturaj Gaikwad completes 53 (36b, 7x4, 0x6). CSK 106/0 (11.3 Ovs). Target: 172; RRR: 7.76

11.2 ओवर (1 रन) एक और गैप में खेला गया शॉट जहाँ से सिंगल फाफ के खाते में जाता हुआ|

11.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की तरफ रुतु ने गेंद को पंच कर दिया| सूचित ने गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन चूक गए| एक रन मिला|

10.6 ओवर (2 रन) दो रन!!! इसी के साथ चेन्नई का 100 रन पूरा हुआ| वहीँ फाफ डु प्लेसिस ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन बटोरा| CSK vs SRH: Match 23: FIFTY! Faf du Plessis completes 51 (32b, 6x4, 1x6). CSK 100/0 (11.0 Ovs). Target: 172; RRR: 8.00

10.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाफ ने पुल किया मिड विकेट की ओर| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर गेंद के नीचे नही आ सके| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन पूरा किया|

10.4 ओवर (1 रन) शॉटपिच बॉल को डीप कवर्स की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|

10.3 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन हो गया|

10.2 ओवर (1 रन) इस गेंद को क्रीज़ में ही रहकर पुश करते हुए सिंगल अपने खाते में लपेट लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने ऑन साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

मैच रिपोर्ट