विज्ञापन

'वनडे जगह बचाए रखना है तो खेलें घरेलू क्रिकेट', BCCI ने दिया कोहली-रोहित को सख्त निर्देश, एक ने हामी भरी

BCCI Big Statement on Virat Kohli and Rohit Sharma Future: विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं, उसको लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है.

'वनडे जगह बचाए रखना है तो खेलें घरेलू क्रिकेट', BCCI ने दिया कोहली-रोहित को सख्त निर्देश, एक ने हामी भरी
BCCI on Virat Kohli and Rohit Sharma Future: कोहली-रोहित का BCCI का खास आदेश
  • बीसीसीआई ने कोहली और रोहित को राष्ट्रीय टीम चयन के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनिवार्यता बताई है
  • रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की अपनी उपलब्धता पहले ही सूचित कर दी है
  • कोहली ने अभी तक घरेलू वनडे प्रतियोगिता में खेलने की अपनी उपलब्धता स्पष्ट रूप से नहीं बताई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

BCCI on Virat Kohli and Rohit Sharma Future : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आखिरी मैच में बेहतरीन पारी खेली थी. रोहित ने आखिरी मैच में शतक बनाकर भारत को जीत दिलाई थी तो वहीं, कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. दोनों ने अपनी पारी से फैन्स का दिल जीता था लेकिन ऐसा लगता है कि बीसीसीआई दोनों की पारी से ज्यादा खुश नहीं है. अब बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों के  फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कथित तौर पर इन अनुभवी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है, अगर उन्हें राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए विचार किया जाना है.  टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद, रोहित और कोहली केवल 50 ओवर के प्रारूप में ही सक्रिय क्रिकेटर बने हुए हैं. इसलिए, चयन के लिए उनकी मैच फिटनेस एक बड़ा बहस का विषय बन गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के चयन से पहले, विजय हजारे ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों की संभावित भागीदारी का मुद्दा तेज हो गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, "रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को पहले ही सूचित कर दिया है कि वह विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. दूसरी ओर, कोहली ने अभी तक घरेलू वनडे सीरीज के लिए अपनी उपलब्धता की स्थिति स्पष्ट नहीं की है." बीसीसीआई के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "बोर्ड और टीम प्रबंधन ने दोनों को बता दिया है कि अगर उन्हें भारत के लिए खेलना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. दरअसल, वे दोनों दो प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए मैच फिट होने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा."

रोहित शर्मा खेलेंगे सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट

दूसरी ओर खबर है कि रोहित शर्मा बीसीसीआई के इस मैसेज को हासिल कर इसे स्वीकार भी कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार रोहित   26 नवंबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए भी उपलब्ध हो सकते हैं. रोहित और कोहली ने पिछले सीजन में एक-एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला था.  अब ये देखना है कि विराट कोहली, कब घरेलू क्रिकेट में अपनी भागीदारी तेज करते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com