BCCI के घरेलू सत्र की शुरुआत से पहले ही मिली बुरी खबर, कोच का हुआ निधन

बंगाल के पूर्व स्पिनर और मिजोरम अंडर-19 टीम के मुख्य कोच मुर्तजा लोधगर "(Murtaza Lodhgar) का शुक्रवार की रात को विशाखापट्टनम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया

BCCI के घरेलू सत्र की शुरुआत से पहले ही मिली बुरी खबर, कोच का हुआ निधन

BCCI के घरेलू सत्र की शुरुआत से पहले ही मिली बुरी खबर, कोच का हुआ निधन

बंगाल के पूर्व स्पिनर और मिजोरम अंडर-19 टीम के मुख्य कोच मुर्तजा लोधगर "(Murtaza Lodhgar) का शुक्रवार की रात को विशाखापट्टनम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने इसकी पुष्टि की. लोधगर 45 साल के थे और वह मिजोरम की टीम के साथ विशाखापट्टनम गये थे जहां टीम को वीनू मांकड़ ट्राफी (अंडर-19 राष्ट्रीय एकदिवसीय) में खेलना है. इससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के घरेलू सत्र की शुरुआत भी होगी. डालमिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘रात्रि भोज के बाद यह दुखद घटना हुई. मुर्त भाई (लोधगर) और टीम के फिजियो रात्रि भोज करने के बाद बाहर टहल रहे थे कि तभी उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह नीचे गिर गये.'' उन्होंने कहा, ‘‘फिजियो और टीम के अन्य सदस्य उन्हें तुरंत अस्पताल ले गये जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. मुर्तजा ने अपने करियर में नौ रणजी ट्राफी मैच खेले जिनमें 34 विकेट लिये. 

ये भी पढ़ें 
* PAK vs NZ: पीसीबी चेयरमैन और शोएब अख्तर न्यूजीलैंड बोर्ड पर पुरी तरह बरसे, रमीज राजा ने दी वॉर्निंग- Video
* Pak vs Nz: पाकिस्तान की बुरी तरह भद पिटी, इमरान ने खूब मनाया लेकिन नहीं ही मानी न्यूजीलैंड टीम
* PAK vs NZ: फिर खुली पाकिस्तान की पोल, न्यूजीलैंड ने रद्द किया दौरा, सुरक्षा कारणों से लिया फैसला- Video
* IPl 2021: दूसरे चरण में फैंस को खलेगी इन विदेशी सितारों की बहुत ज्यादा कमी

भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने भी ट्वीट कर अपने साथी क्रिकेटर को श्रद्धांजली दी है. दीप दासगुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आप जल्दी चले गए मेरे दोस्त.'


बता दें कि बीसीसीआई घरेलू सत्र की शुरूआत 20 सितंबर से करने वाला है. बात करें रणजी 2021-22 की तो इस टूर्नामेंट का अगला  सत्र पांच जनवरी से 20 मार्च तक खेला जाएगा. सीनियर पुरुष क्रिकेट 27 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ शुरू होगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)