विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2023

WC 2023: ऐतिहासिक जीत पर अफगानिस्तान टीम के 'लुंगी डांस' वाले जश्न से गदगद हुए आनंद महिंद्रा, पोस्ट हुआ वायरल

Anand Mahindra Viral Post on Afghanistan: अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के ऊपर ये ऐतिहासिक जीत रहा क्योंकि पाकिस्तान एक ऐसी टीम रही है जिसके खिलाफ अफगानिस्तान ने अब तक एक भी वनडे मुकाबला नहीं जीता था.

WC 2023: ऐतिहासिक जीत पर अफगानिस्तान टीम के 'लुंगी डांस' वाले जश्न से गदगद हुए आनंद महिंद्रा, पोस्ट हुआ वायरल
Anand Mahindra Viral Post on Afghanistan Team

Anand Mahindra: अफगानिस्तान ने विश्व कप 2023 में बड़े उलटफेर कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, शमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली टीम ने अब तक गत चैंपियन इंग्लैंड के साथ-साथ 1992 क्रिकेट विश्व कप चैंपियन पाकिस्तान को हराया ह।  दिग्गजों के खिलाफ जीत के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने की ओर बढ़ रही है, अफगानिस्तान के पास अभी चार और मुकाबले हैं बाकी टीमों के साथ अगर उलटफेर होता हैं तो अफगानिस्तान के लिए कुछ मौका बन भी सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने अपना पिछले मुकाबला जीतकर इस विश्व कप में दूसरा बड़ा उलटफेर करने में सफल रही है.

रिकॉर्ड के लिहाज से अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के ऊपर ये ऐतिहासिक जीत रहा क्योंकि पाकिस्तान एक ऐसी टीम रही है जिसके खिलाफ अफगानिस्तान ने अब तक एक भी वनडे मुकाबला नहीं जीता था. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को बहार होने के देहलीज़ पर ला कर खड़ा कर दिया है     

आनंद ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा

आईसीसी विश्व कप 2023 की सबसे आनंददायक क्लिप जो अब मैंने देखी है, माइनोज़ (कमजोर माने जानी वाली टीम) का "मौज" जो अब शार्क हैं, अफगानिस्तान टीम के लिए चेन्नई में आश्चर्यजनक जीत का जश्न मनाने के लिए 'लुंगी डांस' करने से बेहतर तरीका क्या हो सकता है? "  

अफगानिस्तान की इस जीत से उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Viral Post on Afghanistan Team) भी बेहद खुश नज़र आए, उन्होंने अफगानिस्तान के टीम बस में जश्न मानाने का एक वीडियो पोस्ट किया, जहा खिलाड़ी लुंगी डांस गाने पर डांस कर रहे हैं. 

Rahul Dravid: विश्व कप के बाद खत्म हो जायेगा द्रविड़ का कार्यकाल, कोच पद के लिए यह खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com