'क्रिकेट के नए 'सिकंदर', जिसे आता है हारी बाज़ी जीतना, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Zimbabwe vs Bangladesh, 2nd ODI: जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) यकीनन क्रिकेट के नए 'सिकंदर' बन गए हैं. इसका ताजा उदाहरण उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में दिया है

'क्रिकेट के नए 'सिकंदर', जिसे आता है हारी बाज़ी जीतना, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

'क्रिकेट के नए 'सिकंदर', जिसे आता है हारी बाज़ी जीतना

Zimbabwe vs Bangladesh, 2nd ODI: जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) यकीनन क्रिकेट के नए 'सिकंदर' बन गए हैं. इसका ताजा उदाहरण उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में रजा ने लगातार 2 मैच में लक्ष्य का पीछा करने हुए शतक जमाया और साथ ही अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सिकंदर रजा ने नाबाद 117 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. इससे पहले वनडे में रजा ने नाबाद 135 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. लगातार दो वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जमाकर रजा ने दिखा दिया है कि आने वाला समय में वो जिम्बाब्वे और विश्व क्रिकेट में बड़ा करिश्मा कर सकते हैं. वनडे में यह सिकंदर रजा का यह पांचवां शतक है. 

राधा यादव की चालाकी ने ICC को भी चौंकाया, ऐसा रन आउट देख किसी को नहीं हो रहा यकीन- Video

इस साल सिकंदर रजा लगातार कर रहे हैं कमाल
सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने लागतार 2 मैच में शतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. रजा, ब्रेंडन टेलर के बाद लगातार 2 मैच में वनडे शतक जमाने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बने हैं.  बता दें कि रजा ने 2022 में वनडे में 78.66 की औसत और 90 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से 472 रन बनाए हैं. गौरतलब है कि इस साल जिम्बाब्वे के किसी भी बल्लेबाज ने वनडे में 250 से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं.  रज़ा की शानदार फॉर्म के कारण जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज को जीताने में मदद की, साल 2013 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज जीतने में सफल रही है. वहीं, अब वनडे सीरीज की जीत में सिकंदर रजा की बल्लेबाजी काफी अहम रही है.  साल 2019 के बाद से जिम्बाब्वे की यह पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है. वहीं, फुल मेंबर टीम के खिलाफ साल 2017 के बाद जिम्बाब्वे ने वनडे सीरीज में जीत हासिल की है. 


CWG 2022: जीत के तुरंत बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी मोबईल पर ही महिला टीम का फाइनल मैच देखने लगे थे, लेकिन टूटा गोल्ड जीतने का सपना

 CWG 2022: गोल्ड मेडल जीतने पर एलिसा हेली ने अपने पति मिचेल स्टार्क के साथ खिंचवाई तस्वीर, देखें Photos

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप भी हैरान
सिकंदर रजा की बेहतरीन बल्लेबाजी ने विश्व क्रिकेट के कई दिग्गजों को हैरान कर दिया है. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप (Ian Bishop) ने ट्वीट कर रजा की तारीफ की है. बिशप ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सिकंदर रजा हाल के हफ्तों में बल्ले से जो काम कर रहे हैं, वे व्यापक मान्यता के पात्र हैं. एक के बाद एक वनडे शतक.'

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com