आकाश चोपड़ा ने भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मिलाकर बनाई दुनिया की सबसे मजबूत टेस्ट प्लेइंग XI

Aakash Chopra 21st Century India-England Combined Test XI: आकाश चोपड़ा ने भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मिलाकर एक मजबूत टेस्ट प्लेइंग XI का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Aakash Chopra
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आकाश चोपड़ा ने 21वीं सदी के भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों को मिलाकर एक मजबूत टेस्ट टीम का चयन किया है.
  • सलामी बल्लेबाजों के रूप में वीरेंद्र सहवाग और एलिस्टेयर कुक को चुना गया है, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.
  • मध्यक्रम में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को जगह दी गई है, जबकि जो रूट विकल्प के रूप में हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Aakash Chopra 21st Century India-England Combined Test XI: मौजूदा समय में भारत की टीम इंग्लैंड दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है. सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दोनों टीमों को मिलाकर एक बहुत ही मजबूत प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. आकाश की जो खास बात है. वो ये है कि उन्होंने अपनी इस टीम को 21वीं सेंचुरी के खिलाड़ियों को लेकर बनाई है. 

वीरेंद्र सहवाग और एलिस्टेयर कुक को बनाया सलामी बल्लेबाज 

47 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक को चुना है. दोनों ही बल्लेबाजों का अपने-अपने देश की तरफ से शिरकत करते हुए शानदार प्रदर्शन रहा है. सहवाग ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 104 मैच खेलते हुए 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए हैं. वहीं कुक के बल्ले से इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 45.35 की औसत से 12472 रन निकले हैं. 

मध्यक्रम में दिग्गजों की भरमार 

तीसरे क्रम पर आकाश चोपड़ा ने दो दिग्गजों का चुनाव किया है. जिसमे भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और मौजूदा इंग्लिश स्टार जो रूट का नाम शामिल है. मगर उन्होंने अपना मत द्रविड़ के साथ रखा है, लेकिन उन्होंने यह बात भी कही है कि अगर कोई रूट के साथ जाना चाहते हैं तो वह मना नहीं करेंगे. 

Advertisement

चौथे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं. आकाश का मानना है इस स्थान पर किसी भी खिलाड़ी का उनके साथ तुलना नहीं हो सकता है. पांचवें स्थान के लिए उन्होंने विराट कोहली और केविन पीटरसन के बीच तुलना की है, लेकिन बढ़े कोहली के साथ हैं. उनका मानना है कि पीटरसन का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा है. ऐसे में कोई उनका चुनाव करता है, तो वह रोकेंगे नहीं. 

Advertisement

ऋषभ पंत बने विकेटकीपर 

आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का चुनाव किया है. उनका मानना है कि पंत के अलावा दोनों टीमों की तरफ से उन्हें कोई खास खिलाड़ी इस स्थान के उचित नजर नहीं आता है. चोपड़ा का कहना है कि इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में अच्छे विकेटकीपर आए हैं. मगर बतौर बैटर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. 

Advertisement

बतौर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मिली जगह 

ऑलराउंडर के तौर पर आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में बेन स्टोक्स का चुनाव किया है. इस स्थान के लिए उनका मुकाबला उनके ही पूर्व हमवतन क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ था. मगर स्टोक्स अपने बेहतरीन खेल के बदौलत बाजी मारने में कामयाब रहे. 

Advertisement

स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन का किया चुनाव 

आकाश चोपड़ा ने एक मात्र स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन का चुनाव किया है. अश्विन का प्रदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में काबिले तारीफ रहा है. वह जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी योगदान देने में सक्षम हैं. 

इंग्लैंड में तीन और इंडिया में दो तेज गेंदबाजों का समर्थन किया

आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में दो तेज गेंदबाजों का चुनाव किया है. जिसमें जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. इसके अलावा उनका कहना है कि अगर इंग्लैंड में मैच होगा तो वह तीसरे तेज गेंदबाज के साथ भी उतरेंगे जो स्टुअर्ट ब्रॉड होंगे. मगर भारत में मैच होता है तो फिर ब्रॉड की जगह वह रवींद्र जडेजा का चुनाव करना मुनासिब समझेंगे. 

आकाश चोपड़ा की तरफ से चुनी गई टीम: 

इंग्लैंड में खेलते दौरान: वीरेंद्र सहवाग, एलिस्टेयर कुक, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, जेम्स एंडरसन, जसप्रीत बुमराह और स्टुअर्ट ब्रॉड. 

भारत में खेलते दौरान: वीरेंद्र सहवाग, एलिस्टेयर कुक, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह. 

यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या का फिर टूट गया दिल? इस एक्ट्रेस से एक साल बाद अलग होने की हो रही है चर्चा


 

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: धर्मांतरण का आतंक कनेक्शन... पूर्व DGP से समझिए कैसे काम करता है टेरर मॉड्यूल?
Topics mentioned in this article