गंगा के किनारे शवों को दफनाने का अंतहीन सिलसिला, बता रहे हैं अजय सिंह
प्रकाशित: मई 26, 2021 11:01 PM IST | अवधि: 6:11
Share
प्रयागराज से लेकर बनारस, गाजीपुर, बलिया तक NDTV के रिपोर्टरों ने अपने-अपने जिले से जो तस्वीरें भेजी हैं वह तस्वीरें बताती हैं कि करोना का कहर गांवों में किस कदर है. गंगा में बहते शव उसकी हकीकत को बयां करते हैं. अलग-अलग लोगों से बात करने पर भी पता चलता है कि आखिर किस तरह का कोरोना का कहर था. प्रयागराज में गंगा के किनारे बालू में जहां तरबूज और खरबूज की खेती होती थी वहां अब शवों को दफनाने का अंतहीन सिलसिला चल रहा है.