दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का रिकवरी रेट 95 फीसदी के करीब पहुंचा

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 12 अक्टूबर के बाद सबसे कम और होम आइसोलेशन का आंकड़ा 13 अक्टूबर के बाद से सबसे नीचे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का रिकवरी रेट 95 फीसदी के करीब (94.93 फीसदी) पहुंच गया है. बुधवार को समाप्त 24 घंटों में संक्रमण दर 3.42 फीसदी हो गई. सक्रिय मरीजों की दर घटकर 3.42 फीसदी हो गई. यह सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे कम दर है. इन 24 घंटों में कोरोना से 50 लोगों की मौत हो गई. तीन नवम्बर के बाद किसी भी एक दिन में यह सबसे कम मौतें हैं. मौतों का कुल आंकड़ा 9813 हो गया है.

दिल्ली में लगातार चौथे दिन रिकवरी दर 94 फीसदी से ज्यादा है. सक्रिय मरीजों की संख्या 12 अक्टूबर के बाद सबसे कम और होम आइसोलेशन का आंकड़ा 13 अक्टूबर के बाद से सबसे नीचे है. बुधवार को समाप्त 24 घंटों में 2463 नए केस सामने आए. कुल आंकड़ा 5,99,575 हो गया. इन 24 घंटों में 4177 मरीज ठीक हुए. कुल 5,69,216 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

दिल्ली में उक्त 24 घंटों में 72,079 टेस्ट हुए. टेस्टों का कुल आंकड़ा 69,41,407 (24 घण्टे में हुए 32,976 RTPCR टेस्ट और 39,103 एंटीजन टेस्ट) हो गया. दिल्ली में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 20,546 है और संक्रमण दर 3.42 फीसदी है. रिकवरी दर 94.93 फीसदी (अब तक की सबसे बड़ी दर) है. कोरोना डेथ रेट 1.64 फीसदी है. होम आइसोलेशन में 12,186 मरीज हैं और कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 6460 है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: क्या रही Congress की हार की वजह? | Sanjay Pugalia का विश्लेषण
Topics mentioned in this article