मेजर जनरल संजीव हरबंस गुप्ता को लेकर जा रही गोल्फ कार्ट एक छोटे पुल पर पलट गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चंडीगढ़:
पश्चिमी कमान के सैन्य डेंटल केंद्र के एक कमांडेंट की यहां चंडी मंदिर सैन्य स्टेशन में उस समय मौत हो गई, जब उन्हें लेकर जा रही गोल्फ कार्ट एक छोटे पुल पर पलट गई और वह 12 फुट नीचे गिर पड़े.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेजर जनरल संजीव हरबंस गुप्ता को चंडी मंदिर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके और उनकी मौत हो गई. 57 वर्षीय गुप्ता सितंबर 1981 में आर्मी डेन्टल कोर में शामिल हुए थे.
चंडी मंदिर थाना के एसएचओ मोहित हांडा ने कहा, 'हादसे के वक्त गोल्फ कार्ट एक छोटे पुल से गुजर रही थी. सैन्य अधिकारी करीब 12 फुट नीचे गिर गए'. पश्चिमी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह ने गुप्ता के निधन पर दुख व्यक्त किया और उन्हें काफी सक्षम पेशेवर और अच्छा इंसान बताया. गुप्ता के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और बेटा है.
(इनपुट भाषा से)
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेजर जनरल संजीव हरबंस गुप्ता को चंडी मंदिर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके और उनकी मौत हो गई. 57 वर्षीय गुप्ता सितंबर 1981 में आर्मी डेन्टल कोर में शामिल हुए थे.
चंडी मंदिर थाना के एसएचओ मोहित हांडा ने कहा, 'हादसे के वक्त गोल्फ कार्ट एक छोटे पुल से गुजर रही थी. सैन्य अधिकारी करीब 12 फुट नीचे गिर गए'. पश्चिमी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह ने गुप्ता के निधन पर दुख व्यक्त किया और उन्हें काफी सक्षम पेशेवर और अच्छा इंसान बताया. गुप्ता के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और बेटा है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं