NLSIU Convocation: लॉ की छात्रा यमुना मेनन ने 18 गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, लोकसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

NLSIU Convocation 2020: NLSIU के इतिहास में पहली बार बीए एलएलबी (ऑनर्स) प्रोग्राम की छात्रा यमुना मेनन ने 18 गोल्ड मेडल्स जीतकर रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

NLSIU Convocation 2020: नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू) की छात्रा यमुना मेनन ने अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर वो कर दिखाया है, जो आज तक कोई नहीं कर सका. NLSIU के इतिहास में पहली बार बीए एलएलबी (ऑनर्स) प्रोग्राम की छात्रा यमुना मेनन ने 18 गोल्ड मेडल्स जीतकर रिकॉर्ड बनाया है.  27 सितंबर को आयोजित एनएलएसआईयू के 28वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में यमुना मेनन को पुरस्कृत किया गया. दीक्षांत समारोह में यमुना मेनन ने 18 मेडल्स जीते.

आधिकारिक बयान में कहा गया, "छात्रों की उपलब्धियों की मान्यता के रूप में विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के ग्रेजुएट्स को 48 गोल्ड मेडल्स दिए गए. वहीं, बीए एलएलबी (ऑनर्स) में ग्रेजुएट करने वाली छात्र यमुना मेनन ने 18 गोल्ड मेडल्स अपने नाम किए. ये विश्वविद्यालय के इतिहास में किसी भी छात्र द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त करने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. "

यमुना मेनन ने प्रथम रैंक, मेधावी छात्र, शेष स्नातक छात्र, ओवरऑल टॉपर, सर्वश्रेष्ठ आउटगोइंग छात्र, सर्वश्रेष्ठ आउटगोइंग स्नातक छात्र, सर्वश्रेष्ठ आउटगोइंग महिला छात्र और अन्य उपलब्धियों के लिए मेडल्स जीते हैं. 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोशल मीडिया पर यमुना मेनन को बधाई देते हुए कहा, "नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी की यमुना मेनन विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली ऐसी छात्रा हैं, जिन्होंने बीए-एलएलबी (ऑनर्स) में 18 गोल्ड मेडल्स जीते हैं. यमुना को हार्दिक बधाई. उनकी उपलब्धि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी. "

Featured Video Of The Day
UP के Hathras में School की 'सफलता' के लिए कक्षा-2 के मासूम की 'बलि', निदेशक और Staff गिरफ्तार
Topics mentioned in this article