NID DAT Prelims Result: जारी हुए रिजल्ट, यहां जानें- कैसे करना है चेक

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन (NID) ने अंडरग्रेजुएट (BDes) और पोस्टग्रेजुएट (MDes) प्रोग्राम्स के लिए डिज़ाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (DAT) प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं.

NID DAT Prelims Result: जारी हुए रिजल्ट, यहां जानें- कैसे करना है चेक

नई दिल्ली:

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन (NID) ने अंडरग्रेजुएट (BDes) और पोस्टग्रेजुएट (MDes) प्रोग्राम्स के लिए डिज़ाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (DAT) प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं.

जो उम्मीदवार  NID DAT 2021 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - entrys.nid.edu पर देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स क्लियर कर लिया है, वे अब कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं.

संस्थान ने पहले कहा था कि BDes मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को एक पीडीएफ फाइल में विषयों पर एक थीम पोस्टर अपलोड करना होगा, जिसका आकार 10  MB से अधिक नहीं होगा.

थीम पोस्टर किसी भी मीडिया में मैन्युअल रूप से बनाया जा सकता है. थीम पोस्टर और पोर्टफोलियो अपलोड करने की आखिरी तारीख 28 जून है.

NID DAT Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  admissions.nid.edu. पर जाएं.

स्टेप 2- ‘NID DAT prelims result' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- ईमेल आईडी,  डेट ऑफ बर्थ और वेरिफिकेशन कोड डालें.

स्टेप 4- NID DAT 2021 रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

उम्मीदवारों को तय समय के भीतर फोटोग्राफ या पोस्टर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. पोस्टर को एक  A3  आकार की शीट पर डिजिटल रूप से भी अपलोड किया जा सकता है.

MDes मेन्स परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को 500 शब्दों की अधिकतम शब्द सीमा के साथ उद्देश्य का विवरण (SoP) जमा करना आवश्यक है. SoP टाइप किया जाना चाहिए और एक PDF फाइल में अपलोड किया जाना चाहिए जिसका आकार 2  MB से अधिक न हो.

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि थीम पोस्टर के विषय और SoP के प्रश्न शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर अलग से सूचित किए जाएंगे.

NID DAT दो स्तरीय प्रवेश परीक्षा है.  प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्र आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा और मध्य प्रदेश में NID कैंपस में प्रवेश ले सकते हैं. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com