कर्नाटक सरकार ने जारी किया B.ED परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक करें सिलेक्शन लिस्ट

कर्नाटक सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आर्ट्स और साइंस ब्रांच के लिए बीएड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे schooleducation.kar.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.

कर्नाटक सरकार ने जारी किया B.ED परीक्षा का रिजल्ट, यहां चेक करें सिलेक्शन लिस्ट

नई दिल्ली:

Karnataka B.ED selection list 2021: कर्नाटक सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आर्ट्स और साइंस ब्रांच के लिए बीएड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे schooleducation.kar.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.

इसके अलावा, उम्मीदवारआर्ट्स और साइंस  कोर्सेज के लिए कटऑफ अंक की जांच कर सकते हैं. आर्ट्स और साइंस ब्रांच शाखाओं के लिए क्रमशः 361 और 293 उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.

Karnataka BEd Selection list 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे  पहले आधिकारिक वेबसाइट  schooleducation.kar.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  "B.Ed Selection list for admission to 2-year B.Ed course -2020-21" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- " Arts Selection List", Science Selection List." लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

स्टेप 5- भविष्य के संदर्भ के लिए लिस्ट डाउनलोड करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com