CGBSE 10th Board Exams: कोरोना का कहर, छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुईं स्थगित

CGBSE 10th Board Exams:  छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी के कारण कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

CGBSE 10th Board Exams: कोरोना का कहर, छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुईं स्थगित

CGBSE 10th Board Exams: कोरोना के चलते छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित.

नई दिल्ली:

CGBSE 10th Board Exams:  छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी के कारण कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. माध्यमिक परीक्षाएं 15 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित होने वाली थीं. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, "छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है. " 

हालांकि, CGBSE बोर्ड ने 3 मई से 24 मई तक होने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए फिलहाल किसी भी बदलाव की जानकारी नहीं दी है. 

इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा की थी कि कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं के छात्रों को बिना परीक्षाओं के उच्च कक्षाओं में पदोन्नत किया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नोटिफिकेशन में कहा गया था, "अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे और कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी छात्रों को परीक्षा दिए बिना ही अगली कक्षा में सामान्य पदोन्नति दी जाएगी."