आंध्र प्रदेश सरकार का फैसला, 1 से 9वीं कक्षा के स्कूल आज से बंद, तय शेड्यूल पर होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोमवार को कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य भर में 20 अप्रैल से हॉस्टल और कोचिंग सेंटर सहित कक्षा 1 से 9 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. 

आंध्र प्रदेश सरकार का फैसला, 1 से 9वीं कक्षा के स्कूल आज से बंद, तय शेड्यूल पर होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

आंध्र प्रदेश में 1 से 9वीं कक्षा के स्कूल आज से बंद रहेंगे.

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य भर में 20 अप्रैल से हॉस्टल और कोचिंग सेंटर सहित कक्षा 1 से 9 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. 

हालांकि, कक्षा 10वीं और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन तय शेड्यूल के अनुसार ही किया जाएगा. परीक्षा के दौरान सभी कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. 

राज्य में कोविड-19 की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य किया जाना चाहिए और मानदंडों का उल्लंघन करने वाले सभी लोगों पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाना चाहिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा, उन्होंने सिनेमा हॉल, फंक्शन हॉल, कन्वेंशन सेंटर, और होटल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को बनाए रखने पर जोर दिया.