Tata Motors ने चालू वित्त वर्ष में पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री की वृद्धि दर घटकर 5-7% रहने का जताया अनुमान

Tata Motors के इलेक्ट्रिक और पैसेंजर व्हीकल के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) सेगमेंट में कुछ नए प्रोडक्ट को छोड़कर  पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मांग में वृद्धि अब स्पष्ट रूप से कम हो गई है.

Tata Motors ने चालू वित्त वर्ष में पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री की वृद्धि दर घटकर 5-7% रहने का जताया अनुमान

पिछले वित्त वर्ष में पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री ने सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी.

नई दिल्ली:

टाटा मोटर्स  (Tata Motors) का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में  पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री की वृद्धि दर सालाना आधार पर 27 प्रतिशत से घटकर 5-7 प्रतिशत तक रह जाएगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में दबी मांग की वजह से यात्री वाहनों की बिक्री वृद्धि अच्छी रही थी. कंपनी ने ग्रोथ को बनाए रखने के लिए कंपनी ने अपनी मौजूदा सीरीज को मजबूत करते हुए सीएनजी और इलेक्ट्रिक सहित नए प्रोडक्ट पेश करने की योजना बनाई है.

टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के एमडी शैलेश चंद्रा ने कहा कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) सेगमेंट में कुछ नए प्रोडक्ट को छोड़कर पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मांग में वृद्धि अब स्पष्ट रूप से कम हो गई है. उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री ने सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी.

इसके आगे उन्होंने कहा, ‘‘इस साल (2023-24) वृद्धि पांच से सात प्रतिशत के दायरे में रहेगी. लेकिन मुझे यकीन है कि इस वित्त वर्ष के बाद वृद्धि दो अंक में वापस आ जाएगी.''

उन्होंने कहा कि रीयल ड्राइविंग इमीशन (Real Driving Emissions) यानी आरडीई (RED) बदलाव के कारण वाहनों की कीमतों में वृद्धि के चलते चालू वित्त वर्ष में मांग प्रभावित हो सकती है.उन्होंने बताया कि कंपनी मांग को बनाए रखन के लिए छोटे बाजारों पर ध्यान दे रही है.

शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी सीएनजी और ईवी मॉडलों के लिहाज से भी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है. इन दोनों सेगमेंट में इस साल अच्छी वृद्धि देखने की उम्मीद है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com